world earth day
world earth day

आज पृथ्वी दिवस है

पब्लिक को बेवकूफ बनाने के लिये रेडियो और टीवी पर सरकार बता रही है कि जाओ एक पौधा लगा लो, देखो कम पानी से नहाया करो वगैराह वगैराह।

सरकार जनता को यह कभी नहीं बतायेगी कि सरकार का मुख्य काम ही प्रकृति को नष्ट कर मुनाफा कमाने वालों का साथ देने का है।

और सरकार का दूसरा काम है पृथ्वी को बचाने वालों को जेलों में ठूंसना, पर्यावरण के लिये आवाज़ उठाने वालों की हत्या करवा देना और इस लूट के खिलाफ आवाज़ उठाने वालों को देशद्रोही कह कर सताना।

आपने नदी बचाने वाली मेधा पाटेकर के बाल खींचती हुई पुलिस की तस्वीरें नहीं देखीं क्या ?

छत्तीसगढ़ के जंगलों को बचाने की कोशिश करने वाली सोनी सोरी की कोख में पत्थर किसने भरे थे ?

सरकार ने ना ?

किसने उसके चेहरे पर तेज़ाब डाला था ?

सरकार ने ना ?

सरकारी गुप्तचर एजेंसियां पृथ्वी बचाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं की सूचियां तैयार कर रही है। बस्तर के पर्यावरण के लिये आवाज़ उठाने के अपराध में बिनायक सेन को उम्रकैद की सज़ा सुना दी गई, मेरे खिलाफ छतीसगढ़ में करीब एक सौ वारंट अभी भी हैं।

लेकिन आपको क्या ?

आप टाटा, जिंदल, अडानी की नौकरी करिये। इन्हें जंगल उजाड़ने दीजिये। अपनी कार के पिछले शीशे पर वर्ल्ड अर्थ डे का स्टीकर या आई लव माई अर्थ के मैसेज व्हाट्सएप पर भेज दीजिये। आपका इतना ही दायित्व है।

  • हिमांशु कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here