देश के संविधान और समाज के सौहार्द की धज्जियां उड़ाने वाला सुरेश चव्हाणके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने चव्हाणके के वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा है, ”प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की नाक के नीचे हत्या करने की शपथ ली जा रही है। ये हत्यारों की फौज तैयार करने की ट्रेनिंग है, #NSA जैसा क़ानून क्या सिर्फ मुसलमानों पर थोपने के लिये बनाया गया है ?”

दरअसल, अपने मुस्लिम विरोधी गतिविधियों और भड़काऊ भाषणों के लिए चर्चा में रहने वाले सुरेश चव्हाणके अब खुलेआम हिन्दू राष्ट्र बनाने की शपथ दिला रहे हैं। साथ ही लोगों को हिंसा करने के लिए भी भड़का रहे हैं।

19 दिसंबर को ‘सुदर्शन न्यूज टीवी’ के प्रमुख सुरेश चव्हाणके ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था। वीडियों में एक हॉल के अंदर भगवा वस्त्र पहने बहुत से लोग ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते नज़र आ रहे हैं। साथ में नज़र आ रहे हैं सुरेश चव्हाणके।

हाथ में माइक लिए चव्हाणके वहां मौजूद लोगों को शपथ दिलवाते, जो इस प्रकार है- हम सब शपथ लेते हैं, वचन देते हैं, संकल्प लेते हैं कि अपने अंतिम प्राण के क्षण तक इस देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए, बनाए रखने के लिए, आगे बढ़ाने के लिए लड़ेंगे… मरेंगे… जरूरत पड़ी तो मारेंगे। किसी भी बलिदान के लिए, किसी भी कीमत पर… एक क्षण भी पीछे नहीं हटेंगे।

शपथ लेने के बाद चव्हाणके घमंड और व्यंग्य मिश्रित मुस्कान के साथ कहते हैं- मैंने आज जो बाते कहीं… उसमें अगर कोई बात किसी को बुरी लगी हो तो मैं उसे वापस नहीं लूंगा क्योंकि सुनाने के लिए ही कही है।

चव्हाणके द्वारा शेयर की गई वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि अमुख समारोह में हिंदू युवा वाहिनी के लोग मुख्य रूप से मौजूद थे। चव्हाणके ने कैप्शन में लिखा है, मेरे साथ हिंदू राष्ट्र की शपथ लेते हुए हिंदू युवा वाहिनी के शेर और शेरनियां बता दें कि हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।

बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए चव्हाणके ने लिखा है, ”औरंगजेब की शपथ लेने वालों! यह शपथ 26 अप्रैल 1645 को छत्रपति शिवाजी महाराज जी ने रायरेश्वर मंदिर में ली थी। तब से अब तक करोड़ों योद्धाओं ने ये दिलवाई, लाखों ने बलिदान दिया, मैं उन्हीं में से एक छोटा सा सैनिक हूँ। गजवा-ए-हिंद बनाने का तुम्हारा सपना कभी पूरा न हो, इसलिए यह शपथ है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here