देश की राजधानी दिल्ली में एक होटल ने जम्मू कश्मीर के नागिरक को रूम देने से मना कर दिया। जम्मू कश्मीर के व्यक्ति ने OYO के जरिये दिल्ली के होटल में रूम बुक किया था। पर जब वो होटल पहुँचा तो होटल इंचार्ज ने रूम देने से माना कर दिया और कहा जम्मू कश्मीर की आईडी पर रूम नहीं दे सकते और ऐसा करने के लिए उनको पुलिस ने कहा है।

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है, जिसमें होटल इंचार्ज महिला कश्मीर के आधार कार्ड और पासपोर्ट एड्रेस पर रूम देने से इंकार कर रही है। मामला जब दिल्ली पुलिस के संज्ञान में आया तो दिल्ली पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी तरफ ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। और अगर किसी ने जानबूझकर ऐसा किया है तो उसको दंड दिया जाएगा।

होटल मालिक राकेश ने कहा “ऐसा कुछ नहीं है जैसा दिखाने की कोशिश की जा रही है। गेस्ट ने OYO के जरिये रूम बुक करवाया था। होटल के सारे रूम बुक थे, बस एक ही रूम खाली था जिसका AC खारब था। ये जानकर गेस्ट ने रूम लेने से मना कर दिया और इंचार्ज के खिलाफ भद्दी भाषा का प्रयोग करने लगा। जम्मू कश्मीर के लोगों को रूम न देने की बात में कत्तई भी सच्चाई नहीं है। इन लोगों से तो हमारा व्यपार चलता है।”

जम्मू कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर कहुएहमी ने मामले की वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा “कश्मीर फाइल्स का असर जमीन पर दिखने लगा है। दिल्ली के एक होटल ने आईडी और पासपोर्ट देने के बाद भी कश्मीरी नागरिक को रूम देने से मना कर दिया, क्या कश्मीरी होना गुनाह है ?”

होटल रूम बुकिंग प्लेटफार्म OYO ने पूरे मामले पर कहा की वे इस घटना से स्तब्ध हैं। तत्काल प्रभाव से होटल को प्लेटफार्म से हटा दिया गया है।

OYO ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा “हमारे कमरे और हमरा दिल सबके लिए खुला है। इस में ऐसा कुछ नहीं है की हमको समझौता करना पड़े। होटल की जांच की जायेगी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?” सोशल मिडिया पर लोग पूरे मामले की निंदा करते हुए दिल्ली पुलिस कारवाई करने की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here