देश भर में पेट्रोल,डीजल और घरेलू एलपीजी के दाम बढ़ने से दिल्ली वासियों को महंगाई का झटका लगा है। राजधानी में सीएनजी और पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

सीएनजी में 50 पैसा प्रति यूनिट महंगी हो गई है जिसके चलगे उसका नया दाम 59.51 प्रति यूनिट हो गया है। तो वहीं इंदरप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी घरेलू पीएनजी के दाम में एक रूपये प्रति क्यूबिक यूनिट की बढ़ोतरी की है। 24 मार्च से पीएनजी का रेट 36.61 रूपये प्रति यूनिट हो गया है। कुछ दिनों पहले घरेलू एलपीजी सिलिंडर पर भी 50 रूपये का इजाफा हुआ था।

पाँच राज्यों में चुनाव होने से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम कम किये गए थे। चुनाव खत्म होने और चार राज्यों में भाजपा सरकार बनने के बाद फिर एक बार दामों में बढ़ौतरी शुरू हो गई है। पेट्रोल ,डीजल,एलपीजी और अब सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ने से लोगों पर महंगाई की चौतरफा मार पड़ी है।

पिछले दो दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। कुछ दिनों पहले थोक डीजल के रेट में भी 25 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा “मोदी सरकार में अब हर सुबह ‘गुड मॉर्निंग’ नहीं सिर्फ़ ‘महंगाई वाली मॉर्निंग’ है। #Petrol #Diesel और #LPG के साथ अब #CNG और #PNG की कीमतों का भी ‘विकास’ हुआ। दिल्ली में घरेलू पाइपड गैस(#PNG) ₹1.00 और #CNG 50 पैसे महंगा हुआ। अब घर की गैस के साथ, ऑटो, टैक्सी, बस किराया भी बढ़ेगा”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here