झारखंड के सरायकेला में तबरेज़ अंसारी की भीड़ द्वारा हत्या का मामला अब संयुक्त राष्ट्र तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के मंच पर तबरेज़ अंसारी की हत्या पर एक NGO द्वारा चिंता व्यक्त की जा रही है।

वीडियो में NGO के एक प्रवक्ता को ये कहते सुना जा सकता है कि तबरेज अंसारी को झारखंड में हिंदू भीड़ ने जय श्री राम के नारे ना लगाने की वजह से मार दिया गया, इसके अलावा एक मुस्लिम टीचर को भी पीटा गया।

तबरेज़ की लिंचिंग के ख़िलाफ़ देशभर में सड़कों पर उतरे लोग, भीड़ हत्या को रोके जाने की मांग की

NGO ने अपने बयान में कहा कि सत्ताधारी दल के प्रताप सांरगी ने संसद भवन में कहा कि जो लोग हिंदू नारे नहीं लगा सकते हैं, उन्हें देश में क्यों ही रहना चाहिए।

NGO statement at UN Human Rights Council,,,

Md Irfan Baaghi ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಬುಧವಾರ, ಜುಲೈ 3, 2019

इससे पहले देश में भी इन मुद्दों को लेकर विवाद हो चुका है। संसद में भी विपक्ष ने इस मसले पर सरकार पर निशाना साधा था। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बयान में इसका जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि इन तरह की चीजों को देश में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बता दें कि झारखंड के सरायकेला में एक 24 साल के मुस्लिम युवक तबरेज़ अंसारी को चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा गया था। इस दौरान उग्र हिंदुत्वादी भीड़ ने उससे जय श्रीराम के नारे भी लगवाए। युवक को 18 जून को पुलिस के हवाले किया गया था। पुलिस कस्टडी में युवक की हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद 22 जून को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here