मालेगांव बम धमाके में आतंक की आरोपी और भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दुबारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा है। इस बार प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को संसद में देशभक्त कहा है। बुधवार को लोकसभा में एक डिबेट के दौरान प्रज्ञा ने ये बयान दिया।

लोकसभा में बुधवार को लोकसभा में एसपीजी बिल पर डीएमके ए राजा अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान ए राजा ने गोडसे के एक बयान का जिक्र किया जिसमें गोडसे ने कहा था कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा था।

जब ए राजा बोल ही रहे थे कि उसी समय प्रज्ञा ठाकुर ने बीच में दखल देते हुए कहा कि, “आप एक देशभक्त का उदहारण नहीं दे सकते हैं।” प्रज्ञा के इस बयान के बाद लोकसभा में हंगामा मच गया।

अगर प्रज्ञा ठाकुर के लिए गांधी का हत्यारा ‘देशभक्त’ है तो हमारे लिए प्रज्ञा ठाकुर ‘देशद्रोही’ हैं : कांग्रेस MP

प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकार कृष्णकांत ने फेसबुक पर लिखा- प्रज्ञा ठाकुर ने अबकी बार संसद के भीतर बापू के हत्यारे को ‘देशभक्त’ बताया है. मोदी जी फिर कहेंगे कि मन से माफ नहीं कर पाऊंगा. पिछली बार चुनाव जिताकर संसद पहुंचाया और रक्षा समिति का सदस्य बनाया था, इस बार रक्षामंत्री बना देंगे. बापू के डेढ़ सौवें जयंती वर्ष पर इससे बेहतर श्रद्धांजलि क्या होगी!

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त कहा है। इससे पहले इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान 16 मई को प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि, “नाथूराम गोडसे देशभक्त थे। देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे।“

अबभी प्रज्ञा को BJP से नहीं निकाला जाता तो कोई हक नहीं है PM मोदी को ‘गांधी’ का नाम लेने का : अजीत

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाराजगी जताते हुए कहा था, “महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे को लेकर जो भी बातें की गई हैं, वो भयंकर ख़राब हैं। ये बातें पूरी तरह से घृणा के लायक हैं। भले ही इस मामले में उन्होंने (साध्वी प्रज्ञा) माफी मांग ली हो, लेकिन मैं अपने मन से उन्हें कभी भी माफ नहीं कर पाऊंगा।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here