delhi election
Delhi Election

दिल्ली में चुनाव प्रचार का दौर चल रहा है। जहां नागरिकता कानून के खिलाफ महीनों से प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग़ के लोगों के ऊपर बीजेपी के नेता आपत्तिजनक टिप्पणियां किये जा रहे हैं।

सोमवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक रैली में लोगों से ‘गद्दारों को गोली मारने वाला’ भड़काऊ नारा लगवाया। वहीं आज बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा- ‘शाहीन बाग़ में लाखों लोग इकट्ठा हो गए हैं, ये आग कभी भी आपके घर में पहुंच सकती है। ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, बहन बेटियों को उठाएंगे, रेप करेंगे और उनको मारेंगें’।

5 साल में 3.64 करोड़ लोगों को बेरोजगार करने वाली BJP अब शाहीन बाग का डर दिखा वोट मांग रही है : पत्रकार

बीजेपी नेताओं के इस आपत्तिजनक बयान पर ABP न्यूज़ के पत्रकार जेनेन्द्र कुमार ने लिखा- केजरीवाल दिल्ली जीत रहे हैं लेकिन उनके बयानों में कोई अहंकार नहीं है, कांग्रेस चुनाव हार रही है लेकिन कोई बौखलाहट नहीं है. बीजेपी के नेताओं को देख कर लगता है जैसे चुनाव नहीं दंगे की तैयारी कर रहे हों!!

बता दें की बीजेपी नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को वोट देने के लिए लोगों से ऐसी बातें कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी बीजेपी के नेता शाहीन बाग़ को लेकर ऐसी गलत बयानबाज़ी करते आये हैं।

खुद देश के गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के बाबरपुर इलाके में लोगों से कहा था कि ‘वोट देते वक़्त ईवीएम मशीन की बटन इतने जोर से दबाव की करेंट शाहीन बाग़ तक जाना चाहिए।’ वहीं इससे पहले भी बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग़ को ‘मिनी पकिस्तान’ कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here