
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए।
उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए चुनाव के दौरान EVM खराबी और चुनाव के बाद उनकी सुरक्षा में चूक का ज़िक्र करते हुए कहा कि हमें रिपोर्ट मिली है कि कई स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी और बिजली 1-2 घंटे के लिए बंद कर दी गई थी। सागर में एक बिना नंबर प्लेट वाली बस मतदान के 48 घंटे बाद स्ट्रॉन्ग रूम पहुंची, इसमें 60-70 ईवीएम थे, इससे कई सवाल उठते हैं।
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर देश में असहिष्णुता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आप पांच राज्यों में हमारी चुनाव प्रक्रिया को देखेंगे तो यह दिखेगा कि कांग्रेस अपने सिद्धांतों पर बहुत साफ है। हमारे सिद्धांत है शांति और सहिष्णुता का माहौल पैदा करना। बीजेपी द्वारा निर्मित असहिष्णुता का माहौल हम ही खत्म करेंगे।
सिंधिया ने बीजेपी पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजनीति में धर्म और धर्म में राजनीति नहीं करनी चाहिए। जहां तक किसी व्यक्ति के धर्म का सवाल है, यह उसका निजी मामला है। बीजेपी की शोर करने की आदत रही है जैसे वह कहते हैं, ‘कसम गीता की, मंदिर हम वहीं बनाएंगे पर तारीख नही बताएंगे’।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बीजेपी की वास्तविकता है। अगर वे मंदिर का निर्माण करना सीखना चाहते हैं, तो उन्हें सिंधिया परिवार से सीखना चाहिए, जिसने राजस्थान, यूपी, एमपी और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में 60 मंदिर बनाए लेकिन समुदायों के बीच कभी भी कोई परेशानी नहीं हुई।