प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही फ़ेक न्यूज़ से निपटने के लिए सख़्त कदम उठाने की बात कर रहे हों, लेकिन उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन बातों को नज़रअंदाज़ करते हुए धड़ल्ले से फ़ेक न्यूज़ फैलाते नज़र आ रहे हैं।

अमित शाह ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में मस्जिद और चर्च के लिए तो बिजली का वादा किया गया, लेकिन मंदिर के लिए नहीं। शाह ने इसी आधार पर कांग्रेस और टीआरएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियां अल्पसंख्यकों का वोट हासिल करने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं।

पात्रा के बाद अब गिरिराज ने फैलाई फ़ेक न्यूज़, लोग बोले- फेंकू के लोग ही क्यों फैलाते हैं ‘फेक न्यूज़’

शाह मंच से पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कांग्रेस और टीआरएस पर यह आरोप लगा रहे थे। वह कह रहे थे कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में मंदिर के लिए बिजली का वादा नहीं किया गया है। जबकि उनके यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र में सभी धार्मिक स्थलों के लिए बिजली देने का वादा किया गया है।

फेक न्यूज़ फैलाते हुए पकड़े गए संबित पात्रा, स्वाति बोलीं- ट्विटर के CEO देखें BJP ही फेक न्यूज़ फैलाती है

बीजेपी अध्यक्ष द्वारा चुनावी मंच से फैलाई जा रही इस फेक न्यूज़ पर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पूछा है कि नेता जानबूझकर क्यों जनमत का ध्रुवीकरण करने के लिए ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर झूठ बोलते हैं?

राजदीप ने ट्विटर के ज़रिए कहा, “फेक न्यूज़ अलर्ट! नेता संवेदनशील मुद्दों पर ऐसा क्यों करते हैं, जिससे जनमत का ध्रुवीकरण हो सकता है? या फिर यह जानबूझकर किया गया है”? उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, “यहां सभी धार्मिक संस्थानों को मुफ़्त बिजली देने का वादा किया गया है! (मुझसे क्यों मत पूछना!)”।

बता दें कि तेलंगाना में योगी आदित्यनाथ ने भी कांग्रेस और टीआरएस पर मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here