सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की प्रेस कांफ्रेंस पर जस्टिस कूरियन जोसेफ ने खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस इसलिए की थी क्योंकि सभी को लगता था कि दीपक मिश्रा को बाहरी ताकत चला रही है। साथ ही दिपक मिश्रा पर राजनीतिक पूर्वाग्रह के चलते मामलों को चुनिंदा तरीके से जजों को आवंटित करने का संदेह था।

इस खुलासे के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार को जमकर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर प्रजातंत्र को रौंदने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है कि…

मोदी जी, अब ये साफ़ है- मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को ‘कठपुतली’ के तौर पर इस्तेमाल कर रही थी। आपने तो न्याय के सबसे बड़े मंदिर को भी नहीं बख़्शा। क्या आपका अहं व तानाशाही तरीक़ा प्रजातंत्र प्रणाली को ऐसे रौंद डालेगा? देश को जबाब दें।

बता दें कि जस्टिस कोरियन जोसफ सुप्रीम कोर्ट के उन चार जजों में थे जिन्होंने साल की शुरुआत में 12 जनवरी को  दीपक मिश्रा के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। जिसमें कहा गया था कि CJI मनमाने तरीके से कोर्ट चलाना चाहते है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। चारों जजों ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए लोकतंत्र को खतरें में बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here