मध्यप्रदेश madhya pradesh में पूर्व डीजीपी और पूर्व मुख्यंमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी रहे ऋषि कुमार शुक्ला ( Rishi kumar shukla) को सीबीआई (CBI) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया है।

दरअसल ऋषि कुमार शुक्ला 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें दो साल के लिए सीबीआई का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

इससे पहले वो मध्यप्रदेश में तैनात थे जहां उन्हें पांच दिन पहले ही नई बनी कमलनाथ सरकार ने डीजीपी पद से हटा दिया था। कमलनाथ ने उन्हें डीजीपी पद से हटाकर हाउसिंग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था।

नए CBI चीफ पर मल्लिकार्जुन खडगे बोले- जिसे ‘एंटी-करप्शन’ का अनुभव नहीं उसे कैसे मिला पद ?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीजेपी की सरकार में वह इतने भरोसेमंद हैं कि डीजीपी बनने से पहले भी वह कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान के सलाहकार की भूमिका निभाते थे।

वैसे तो देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई के डायरेक्टर बनाने की रेस में 1983 और 1984 बैच के करीब 80 आईपीएस शामिल थे मगर शुक्ला को सरकार के करीबी होने का फायदा मिला और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने चुन लिया।

हालांकि तीसरे सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस फैसले से असहमति जताई है।

अब अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जो शख्स एक राज्य में लगातार पिछले तीन साल से डीजीपी रहा सरकार उसे न चुनती तो किसे चुनती। अब ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई चीफ दो साल तक रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here