केंद्रीय जांच एजेंसी CBI को नया डायरेक्टर मिल गया है। मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला Rishi kumar shukla को सीबीआई का नया डायरेक्टर चुना गया है।

शुक्ला 1983 बैच के आईपीएस IPS अधिकारी हैं। उन्हें दो साल के लिए CBI का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। मगर नियुक्ति पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने असंतुष्टि जताई है।

आलोक वर्मा के बाद अब अस्थाना का हुआ तबादला, क्या छुपाने के लिए सबको CBI से हटा रहे हैं मोदी ?

दरअसल CBI चीफ की नियुक्ति का फ़ैसला तीन सदस्यीय सिलेक्शन कमेटी में सर्वसम्मति से नहीं हुआ इसलिए नेता विपक्ष के तौर पर मल्लिकार्जुन खडगे mallikarjun kharge ने अपनी असंतुष्टि जताई है।

सीबीआई का डायरेक्टर चुनने के लिए शुक्रवार को सिलेक्शन कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिस्सा लिया था।

आलोक वर्मा बोले- CBI को बर्बाद होने से बचाना होगा, मैंने कोशिश की मगर मुझे ही हटा दिया गया

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि सीबीआई चीफ का पद काफी सेंसिटिव है। सरकार को अब नए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति कर देनी चाहिए।

जिसके बाद सीबीआई डायरेक्टर को चुनने के लिए शुक्रवार से पहले 24 जनवरी को भी सेलेक्शन कमेटी की बैठक हुई थी। उस दौरान उम्मीदवारों की लिस्ट में 82 नाम शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here