kapri modi

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। भारत सरकार ने इस सत्र के लिए कुल 26 विधेयक सूचीबद्ध किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान के बाद तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर आज संसद की मुहर भी लग गई। विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच कृषि कानूनों की वापसी का बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया। अब राष्ट्रपति के मंजूरी मिलते ही तीनों कानून रद्द हो जाएंगे।

इस बीच प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने पत्रकारों को संसद की प्रेस गैलरी से बाहर किए जाने का मुद्दा उठाया है। प्रेस क्लब ने लिखा है, आज 2021 के शीतकालीन सत्र का पहला दिन है। यह 5वां सत्र भी है जब पत्रकारों को जानबूझकर प्रेस गैलरी से बाहर रखा गया है, हमें दिए गए आश्वासनों का पालन नहीं किया गया। इसके अलावा, मीडिया के प्रवेश को रोकने के लिए प्रतिबंधों का एक नया प्रारूप है

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने एक ओपन लेटर शेयर करते हुए लिखा है, हम चिंतित हैं कि संसद और सांसदों को मीडिया की निगाह से अलग करने की एक निराशाजनक प्रवृत्ति उभर रही है। यह प्रवृत्ति संसदीय लोकतंत्र के लिए हानिकारक है और हमारे संसदीय लोकतंत्र की भावना के विरुद्ध है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने अपने इस ट्वीट में लोकसभा स्पीकर को टैग भी किया गया था।

 

पत्रकार विनोद कापड़ी ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा स्पीकर से पूछा है, तीन दिन पहले संविधान दिवस मनाने वाले देश में मीडिया की आज़ादी पर खुलेआम लगाम लगाई जा रही है। किस लोकतंत्र की बात करते हैं आप लोग

इस मुद्दे को उठाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने तंज लहजे में लिखा है, ”कोई सवाल नहीं कृपया, हम एक लोकतंत्र हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here