यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है। अभी भी सैंकड़ों भारतीय छात्र यूक्रेन फंसे हुए हैं। युद्ध की स्थिति इतनी भयावहा हो गई है कि अब छात्रों की मौत की खबर आने लगी है। यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र के शव को वापस लाए जाने मसले पर कर्नाटक के भाजपा विधायक अरविंद बेलाड ने काफी आपत्तिजनक बयान दिया है। अरविंद बेलाड ने कहा कि शव की जगह और छात्रों को लाया जा सकता है तथा एक शव के बजाय आठ लोगों को एक विमान में बैठाया जा सकता है।

रूस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय छात्र नवीन की मौत हो गई है। नवीन के शव को वापस लाने के सवाल पर कर्नाटक के भाजपा विधायक अरविंद बेलाड ने गुरुवार को कहा था कि शव की जगह और छात्रों को वापस लाया जा सकता है। बेलाड ने कहा, विमान में एक शव जितनी जगह में आएगा उतने में आठ लोगों को वापस लाया जा सकता है। सरकार मृतक नवीन के शव को यूक्रेन से वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

बेलाड के इस बयान पर नवीन के मामा ने कहा अगर सरकार चाहे तो वहां फंसे जिंदा लोगों को और शव को भी वापस ला सकती है। मृतक की माँ का कहना है कि “हम अपने बेटे को जिन्दा नहीं देख पाए कम से कम शव को तो जल्द से जल्द मँगवान चाहिए ।”

बेलाड के बयान से इतर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि नवीन का शव लाना उनकी प्राथमिकता है। कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता गणेश कार्णिक ने भी बेलाड के बयान से पला झाड़ते हुए कहा कि ये उनका निजी बयान है पार्टी का उस से कोई संबध नहीं है। हम इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियांक खरगे ने भाजपा विधायक के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कहा, किसी भी विधायक का ऐसे बयान देना बहुत ज्यादा आपत्तिजनक है। ऐसे आपत्तिजनक बयान देना अब भाजपा सांसदों और विधायकों की आदत हो गई है।

बता दें कि एक मार्च को यूक्रेन के खारकीव शहर में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र नवीन कुमार की मौत हो गई थी। नवीन कर्नाटक के रहने वाले थे। नवीन यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। नवीन रूसी-यूक्रेन युद्ध का शिकार होने वाले पहले भारतीय छात्र थे। नवीन कुमार का परिवार बेटे के शव को हिंदुस्तान लाने की मांग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here