उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक वीडियो जारी कर लोगों से मतदान करने की अपील की थी। साथ ही उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से भयादोहन का भी प्रयास किया था।

योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ”मुझे आपसे अपने दिल की एक बात कहनी है। इन 5 सालों में बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ। सावधान रहिए, आप चूके तो 5 सालों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी। आपको वोट मेरे 5 वर्ष की तपस्या का आशीर्वाद तो है ही साथ ही यह भी ध्यान रहे कि यह वोट आने वाले वर्षों में आपके भयमुक्त जीवन की गारंटी भी बनेगा। जय जय श्रीराम।”

योगी आदित्यनाथ की कड़ी आलोचना हो रही है। पत्रकार अजीत अंजुम ने सीएम योगी के वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा है, ”आपको लोकतंत्र में बिल्कुल भी यकीन नहीं है क्या? क्या बंगाल और केरल में जनता की चुनी हुई सरकार नहीं है?”

वहीं अब केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की प्रतिक्रिया आयी है। सीएम पिनाराई विजयन ने ट्वीट किया है, ”अगर यूपी केरल जैसा हो जाता है, जिसका डर योगी आदित्यनाथ को है, तो देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, समाज कल्याण, उच्च जीवन स्तर और सौहार्दपूर्ण समाज को यूपी में स्थापित किया जा सकेगा जहाँ जाति और धर्म के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होगी। यूपी की जनता यही चाहती है।”

सीएम विजयन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने लिखा है, ”भारत का हर राज्य केरल की तरह बने, यह भारत की ख़ुशक़िस्मती होगी। जितनी जल्दी BJP की सत्ता से छुट्टी हो, उतनी ही जल्दी UP और भारत के हर नागरिक को सम्मान, अधिकार, उनके हालत में बेहतरी, काम और सुकून मिलेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here