पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। मतदान से एक दिन पहले यानी कल ज्यादातर न्यूज चैनल्स पर पीएम मोदी का इंटरव्यू छाया रहा। आज मतदान वाले दिन प्रदेश के दो सबसे बड़े अखबार समूहों के पन्नों पर योगी आदित्यनाथ का कब्जा नज़र आ रहा है।

सत्ताधारी भाजपा के इस पैंतरे पर टिप्पणी करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने लिखा है, आज यूपी में प्रथम चरण का मतदान है। उजाला जागरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विस्तार से इंटरव्यू छपा है। आज के दोनों अख़बार में सपा की ख़बर पढ़ने के लिए आपको काफ़ी मेहनत करनी होगी।

अख़बार में बीजेपी का ही विज्ञापन छपा है। सपा का नहीं दिखा। पार्टी की तरफ़ से पहने पन्ने के आधे हिस्से पर भाजपा का ही विज्ञापन राज कर रहा है। जागरण ने योगी आदित्यनाथ के इंटरव्यू की हेडिंग लगाई है। ऐसा लग रहा है कि बीजेपी मान रही है कि जाट नाराज़ हैं।

मुख्यमंत्री का कहना है कि स्वाभिमानी जाट कभी नहीं भूल सकता कैराना और कंधाला। मतलब जो बीजेपी को वोट नहीं देगा वो स्वाभिमानी नहीं होगा। प्रधानमंत्री के इंटरव्यू का हेडलाइन है राष्ट्रहित में कृषि क़ानून वापस लिया। किसी को याद दिलाना चाहिए था कि ये क़ानून भी राष्ट्र हित के नाम पर लाए गए थे। अख़बारों का कवरेज बता रहा है कि किस पार्टी के लिए मेहनत हो रही है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 73 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इस चरण में योगी सरकार के 9 मंत्रियों की साख दांव पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here