
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी प्रशांत नट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए जाने के बाद प्रशांत ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसी ने सुबोध कुमार पर गोली चलाई थी।
प्रशांत नट के इक़बाले जुर्म के बाद अब बीजेपी उसे बचाने की कोशिश करती नज़र आ रही है। बुलंदशहर से बीजेपी के विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने अपने बयान में कहा कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को किसी ने नहीं मारा बल्कि उन्होंने ग़लती से ख़ुद पर गोली चला दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई।
बीजेपी विधायक ने दावा किया कि जब इंस्पेक्टर सुबोध सिंह भीड़ में घिर गए थे तो बचाव में उन्होंने अपने कंधे में गोली मारने की कोशिश की, लेकिन गलती से गोली उनके सिर में जा लगी। जिससे उनकी मौत हो गई।
विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों को इसमें बेवजह फंसाया जा रहा है। हिंसा के दौरान सबके पास हथियार नहीं थे। इंस्पेक्टर को एक ही गोली लगी थी। जबकि प्रशांत ने अपने बयान में साफ़ तौर पर कहा है कि सुबोध कुमार को उसने उन्हीं की रिवॉल्वर से गोली मारी थी।
बीजेपी विधायक के इस बयान पर शायर डॉ कुमार विश्वास ने तंज़ कसा है। उन्होंने मशहूर शायर राहत इंदौरी के एक शेर को ट्विटर पर कोट करते हुए लिखा, “अब कहाँ ढूँढने जाओगे हमारे क़ातिल? आप तो क़त्ल का इल्ज़ाम हमीं पर रख दो!”
बता दें कि सूबे की योगी सरकार पर पहले ही बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों को बचाने के आरोप लगते रहे हैं। ऐसे में अपना गुनाह कबूल कर चुके आरोपी के बचाव में दिया हुआ बीजेपी विधायक का यह बयान बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।