
आज (11 अप्रैल) पहले चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। ये आठ सीट हैं – सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर।
मामला गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट का है। यहां वोटिंग के दौरान नोएडा के सेक्टर-15A के बूथ पर तैनात कर्मियों को जो खाने का पैकेट दिया गया, उस पर नमो लिखा था। खाने के पैकेट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
वीडियो और तस्वीर में उत्तर प्रदेश पुलिस इस पैकेट को बांटते दिख रही है। यह बीजेपी उम्मीदवार महेश शर्मा का पोलिंग बूथ है।
नोएडा पुलिस ने पोलिंग बूथ पर बांटे ‘नमो फूड पैकेट’, क्या BJP के लिए मतदान करवा रही है पुलिस?
मामला मीडिया में आने और दबाव बढ़ने के बाद गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने सफाई दी है। उनका कहना है कि इस तरह की कुछ खबरें फैलाई जा रही हैं कि कुछ पुलिसकर्मी एक राजनीतिक दल की तरफ से खाने के पैकेट बांट रहे हैं। यह बिल्कुल गलत है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकार अभिसार शर्मा ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ‘NAMO tv…. नतमस्तक न्यूज़ चैनल्स , मोदी पर फिल्म , सैनिकों की शहादत को खुलके भुनाना और ये सब। अगर काम किया है तो घबराना क्यों मित्रों?’
NAMO tv…. नतमस्तक न्यूज़ चैनल्स , मोदी पर फिल्म , सैनिकों की शहादत को खुलके भुनाना और ये सब। अगर काम किया है तो घबराना क्यों मित्रों? https://t.co/Nfg7jb8NtG
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) April 11, 2019