अंग्रेजी में एक कहावत है ‘World is too small’ नरेद्र मोदी के समर्थकों को इस कहावत में थोड़ा संसोधन कर लिखना चाहिए ‘NAMO is too big’

क्यों?

क्योंकि ये नाम (NAMO) बड़ा हो चुका है कि हर तरफ यही नजर आ रहा है। टीवी से लेकर अखबार तक, फिल्म से लेकर सीरियल तक, सोशल मीडिया से लेकर वेब सीरीज, चाय की कप से लेकर खाना के पैकट तक। मतलब भारत का कण-कण ‘नमो’ हो चुका है।

इसका सबसे ताजा उदाहरण देखने को मिला है नोएडा के सेक्टर 15A में। दरअसल आज (11 अप्रैल) पहले चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। ये आठ सीट हैं – सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर

हरिद्वार में 65 वर्षीय किसान ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में BJP को वोट न देने की अपील की

मामला है गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट है। इस लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान नोएडा के सेक्‍टर-15A के बूथ पर तैनात कर्मियों को जो खाने का पैकेट दिया गया, उस पर नमो लिखा था। खाने के पैकेट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीडियो और तस्वीर में उत्तर प्रदेश पुलिस इस पैकेट को बांटते दिख रही है। यह बीजेपी उम्मीदवार महेश शर्मा का पोलिंग बूथ है

मामला मीडिया में आने और दबाव बढ़ने के बाद गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्‍ण ने सफाई दी है। उनका कहना है कि इस तरह की कुछ खबरें फैलाई जा रही हैं कि कुछ पुलिसकर्मी एक राजनीतिक दल की तरफ से खाने के पैकेट बांट रहे हैं। यह बिल्‍कुल गलत है।

अगर शहीद जवानों के परिवार ने बालाकोट के सबूत मांगे तो वो भी ‘पाकिस्तानी’ हैं: गुजरात CM

स्‍थानीय स्‍तर पर खाने के कुछ पैकेट किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि ‘नमो फूड शॉप’ से पैक कराए गए थे। कुछ लोग गलत और राजनीति से प्रभावित अफवाह फैला रहे हैं। किसी एक जगह से खाने के पैकेट लेने का कोई आधिकारिक आदेश नही हैं।

अब आपको कण-कण मोदी वाली बात समझ आ गयी होगी। ये बात सही है कि एक जगह से खाने के पैकेट लेने का कोई आधिकारिक आदेश नही हैं। लेकिन ये गजब का संगोग है कि पूरे गौतमबुद्ध नगर में जिस दुकान से खाना पैक करवाया गया उसका नाम ‘नमो फूड शॉप’ है। वाह…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here