पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर के स्वामित्व वाले न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टीवी का बायकॉट किया है। उनका कहना है कि रिपब्लिक टीवी बीजेपी का चैनल है इसलिए वह रिपब्लिक टीवी के पत्रकारों से बात नहीं करेंगी।

दरअसल, पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई के ख़िलाफ ममता बनर्जी तीन दिनों से धरने पर बैठी हैं। इस दौरान वह मीडिया से बातचीत भी कर रही हैं। लेकिन अपनी इस बातचीत में उन्होंने रिपब्लिक टीवी को दरकिनार कर दिया है।

रिपब्लिक टीवी की रिपोर्टर ने जब सीएम ममता बनर्जी से सीबीआई की कार्रवाई के बारे में पूछा तो उन्होंने यह कहते जवाब देने से मना कर दिया कि रिपब्लिक टीवी बीजेपी का चैनल है। इसका काम विपक्षियों के खिलाफ़ निगेटिव ख़बर चलाना है।

CBIvsममताः BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बंगाल और सुप्रीम कोर्ट को किया सैल्यूट, कहा- ‘सत्यमेव जयते’

ममता ने यह भी कहा कि रिपब्लिक टीवी जानबूझकर विपक्षी नेताओं का अपमान करता है, इसलिए वह रिपब्लिक टीवी के किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगी, यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है।

बता दें कि बीते रविवार को पश्चिम बंगाल में शारदा और रोजवैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में सीबीआई की एक टीम ने कोलकाता के पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार के घर बिना वारंट के पूछताछ करने पहुंची थी। जिसे ममता बनर्जी ने राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया है।

ये दाग अच्छे है! जिस IPS भारती घोष के घर से CID ने बरामद किये थे 2.5 करोड़ आज वो BJP में हुई शामिल

ममता बनर्जी ने CBI पर आरोप लगाया है कि, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, और अजीत डोवाल के इशारे पर कोलकाता पुलिस कमिश्नर के यहाँ बग़ैर वारंट घुस आई है। वह इसी कार्रवाई के खिलाफ तीन दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही हैं।

वहीं सीबीआई की इस कार्रवाई का देशभर की कई पार्टियां ने विरोध किया है। इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ममता बनर्जी से फोन पर बात की थी और उनका समर्थन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here