पश्चिम बंगाल में चल रहे ममता बनर्जी v/s मोदी विवाद में ममता का CBI के आगे न झुकना और कमिश्नर राजीव कुमार को गिरफ़्तारी  का आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा न देने पर भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिंहा ने पश्चिम बंगाल और सुप्रीम कोर्ट का सैल्यूट किया है।

बाग़ी भाजपा नेता शत्रुघ्न सिंहा ने ट्वीटर पर लिखा-

“भारत और बंगाल के लोगों को मेरा सैल्यूट, न्यायपालिका और सुप्रीम कोर्ट को मेरा सैल्यूट। यह प्रतिशोध की राजनीति करने और कराने वाले लोगों के लिए बड़ा सबक़ है। सत्यमेव जयते। उम्मीद, दुआ और आशा है कि, सत्य की हमेशा जीत होगी”

बता दें कि रविवार को CBI कोलकाता पुलिस कमिश्नर के यहाँ छापेमारी करने गई थी। जिसके विरोध में सीएम ममता बनर्जी उसी रात से धरने पर बैठी हैं।

कांग्रेस ने CBI को ‘तोता’ बनाया था लेकिन मोदी ने 4.5 साल में उसे ‘कुत्ता’ बनाकर रख दिया है : ध्रुव गुप्त

ममता का कहना है कि मोदी, अमित शाह और अजित डोवाल के इशारे पर CBI बंगाल में कार्रवाई कर रही है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह 19 जनवरी को यहाँ हुई विपक्ष की महारैली से डरे हुए हैं। इसलिए वो लगातार तख़्तापलट की कोशिश कर रहे हैं।

ममता बनर्जी के अनशन को विपक्ष के तमाम नेताओं का समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से लेकर, तेजस्वी यादव, शरद यादव, राज ठाकरे, उमर अब्दुल्लाह, वग़ैरह।

CBI चिटफंड घोटाले के मुख्य आरोपी ‘मुकुल रॉय’ के घर क्यों नहीं गई? वो ममता को छोड़ मोदी के साथ हो गए हैं इसलिए?

सुप्रीम कोर्ट ने आज कोलकाता पुलिस कमिश्नर को गिरफ़्तारी से राहत देते हुए शिलॉंन्ग में सीबीआई के सामने हाज़िर होने के लिए कहा है। ममता बनर्जी ने इसे लोकतंत्र की जीत क़रार दिया है।

इससे पहले कोर्ट ने कल CBI को सबूत लाने के लिए कहकर सुनवाई टाल दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here