योगी सरकार स्वास्थ्य मामले कितनी चुस्त-दुरुस्त है इसका पता चला अगस्त के महीने में, जहाँ सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर के बीआरडी हॉस्पिटल में एक दिन के अंदर 60 से ज्यादा बच्चों की ऑक्सीजन की कमी के चलते दम तोड़ा दिया।

मगर इसके बाद भी वहां मौत का सिलसिला जारी है, जिसपर अब आम आदमी पार्टी के सांसद ने गोदी मीडिया और सरकार पर तंज कसा है।

योगी के मंत्री बोले- ‘हिंदू-मुस्लिम’ एकजुट और सतर्क रहें क्‍योंकि BJP अब दंगों के मूड में है याद रखिए ‘दंगों’ में कोई नेता नहीं मरता

संजय सिंह ने एक आरटीआई शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज में मासूम बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है लेकिन गोदी मीडिया कुम्भ के प्रचार में मस्त है,

देखिये ये आरटीआई की सूचना दिमाग़ी बुखार से 161 बच्चों की मौत हुई है लेकिन योगी जी अपना पाप धुलने के लिये गंगा में डुबकी लगा रहे हैं।

बता दें कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 10 अगस्त की रात लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गई थी जो 13 अगस्त की सुबह ही बहाल हो पायी। इस दौरान 10,11 और 12 अगस्त को 23,11 व 12 बच्चों  की मौत हुई। तीन दिनों में 46 मासूम बच्चों की मौत के बाद देश भर में हड़कंप मच गया था।

इतना ही नहीं अगस्त और सितंबर के बाद अक्टूबर में भी ये सिलसिला जारी रहा। अक्टूबर माह के 15 दिनों में ही 231 बच्चों की मौत गई थी। लेकिन योगी सरकार इसपर ध्यान न देते हुए राज्य में हिंदू-मुस्लिम, गाय-गोशाला, बीफ, मंदिर, ईद पर चर्चा करती है मगर बीआरडी अस्पताल पर चुप्पी साध लेती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here