लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी फुल फॉर्म में है। सबसे पहले तो कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाकर वहां का मामला निपटाया। उससे पहले पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी की लड़ाई में बीजेपी को सीधा फायदा हुआ। जिसके कारण बीजेपी के 18 सांसद जीतने में सफल रहें और अब कर्नाटक और गोवा में विपक्षी नेताओं को अपने खेमे में शामिल करने लगी।

कर्नाटक में तो कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार पर सीधा हमला हुआ है। जहां कांग्रेस के 13 और जेडीएस के 3 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके चलते राज्य की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार पर संकट मंडरा रहा है। कांग्रेस और जेडीएस लगातार बीजेपी पर विधायक खरीदने के आरोप लगा रही है।

इससे ज्यादा चौकाने वाली स्थिति तो गोवा में हुई है। जहां कांग्रेस के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए है। अब खबर ये भी है की उनमें 4 विधायकों को मंत्री पद और ईनाम से नवाजा जायेगा।

कांग्रेस के विधायकों को BJP में शामिल करने पर पर्रिकर के बेटे बोले- भाजपा में विश्वास ख़त्म हो गया है

गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही प्रदेश के मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है, क्योंकि मुख्यमंत्री मौजूदा कुछ मंत्रियों के कामकाज से खुश नहीं हैं। कुछ मंत्री ऐसे हैं जिन्हें लगता है कि वही सरकार हैं। ऐसे में सीएम ने कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी में शामिल कराकर गोवा के हित में बड़ा कदम उठाया है।

जिन विधायकों को मंत्री पद मिल सकता है उनमें प्रतिपक्ष के नेता रहे चंद्रकांत कावलेकर और पणजी सीट से उपचुनाव जीतने वाले अतानासियो मोनसेराते और वेलिम सीट से विधायक फिलिप नेरी को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना है। दोनों राज्यों में विधायक ख़रीदे जाने का आरोप लगाया जा रहा है।

अगर ऐसे में भी कुछ अर्थशास्त्री अगर ये कहे कि देश में मंदी जैसे हालात है तो ऐसे बयानों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। कर्नाटक कांग्रेस ने पिछले दिनों कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बीजेपी से तीन सवाल किये थे।

पहला सवाल किया है कि MLA को खरीदने के लिए कितना पैसा खर्च हुआ? दूसरा सवाल में पूछा है कि, विधायकों के लिए फ्लाइट्स, होटल स्टे की व्यवस्था किसने की? तीसरा सवाल में लिखा, क्यों BS येदुरप्पा के पीए विधायक के साथ विमान से गए?

मोदी जी, देश को बताइए कि कर्नाटक में विधायकों को खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च किए ? : कांग्रेस

चौथा सवाल करते हुए लिखा, क्यों बीजेपी महाराष्ट्र के नेता होटल जा रहे हैं? अंत में कर्नाटक कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा ये साबित करते हैं बीजेपी लोकतंत्र के गद्दार। ऐसे में जब विधायकों को ईनाम दिया जा रहा हो।

उस हाल में ये कहना कि भारतीय अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है तो सवाल उठाना तय है की आखिर इतने (कथित) विधायकों खरीदें जा रहें तो ऐसे में अर्थव्यस्था कमजोर कैसे हो गई? भले ही जीडीपी में गिरावट दर्ज की गई हो मगर विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए पैसों की कोई कमी नहीं नज़र आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here