कांग्रेस शासित राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। दलित युवक की हत्या का यह मामला अब सियासी रंग ले चुका है। इस पर बीजेपी के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि “राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दुःखद व निन्दनीय, लेकिन कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के सीएम वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे? बीएसपी जवाब चाहती है, वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आँसू बहाना बन्द करें”।rajas

https://twitter.com/Mayawati/status/1447015907033632768?s=20

मायावती ने यूपी के लखीमपुर की घटना को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “यूपी के लखीमपुर खीरी जघन्य काण्ड में केन्द्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आना यह भाजपा सरकार की कार्यशैली पर अनेकों सवाल खड़े करता है। ऐसे में बीजेपी अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले तभी वहाँ पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है। बीएसपी की यह माँग”।

https://twitter.com/Mayawati/status/1447015908988256258?s=20

वहीं मायावती ने जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातों को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी आए दिन निर्दोष लोगों की हत्या कर देते है । ये काफी दुखद और शर्मनाक है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की।

बता दें कि राजस्थान में एक वीडियो वायरल हुआ है, जो हनुमानगढ़ जिले के प्रेमपुरा गांव का है। इसमें जगदीश नाम के एक दलित युवक को करीब आधा दर्जन लोग बेरहमी से पीट रहे हैं। पीड़ित दया की भीख मांगता है, लेकिन वे उसे पीटते रहे। उन्होंने उसे तब तक पीटा हैं, जबतक उसका दम नहीं निकल गया।

युवक जगदीश की हत्या को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआत जांच में पुलिस ने बताया है कि जगदीश का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस हत्या के दौरान महिला का पूर्व पति अपने भाइयों और अन्य लोगों के साथ बच्चों को लेने वहां आ गया। इन लोगों ने जगदीश को जब इस महिला के साथ देखा, तो उनका झगड़ा हुआ और उन्होंने जगदीश के साथ बुरी तरह मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई।

अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, क्योंकि इस तरह से किसी की पीट-पीटकर हत्या करना बहुत ही निंदनीय और जघन्य अपराध है। साथ ही सरकार ही इस पर जवाबदेह है, क्योंकि हर नागरिक के जीवन की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here