media news

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश किया। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों से जुड़े मुद्दों पर कुछ ख़ास न होने पर जहां विपक्षियों ने सवाल उठाए वहीं पीएम मोदी ने बजट की जमकर तारीफ़ की।

पीएम मोदी के साथ ही मेनस्ट्रीम मीडिया ने भी बजट का गुणगान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिलचस्प बात तो यह है कि मीडिया इस बजट की भक्ति में इस कदर लीन नज़र आया कि उसने पीएम मोदी द्वारा बजट पेश किए जाने के दौरान बजाई गई तालियां भी गिन लीं। ये कोई अतिशयोक्ति नहीं है। देश के कथित प्रतिष्ठित चैनलों में शुमार एबीपी न्यूज़ ने इस कारनामे को अंजाम दिया है।

आल्ट न्यूज़ के को-फाउंडर प्रतीक सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल से एबीपी न्यूज़ के उस स्क्रीनशॉट को शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ‘पीएम मोदी ने 86 बार ताली बजाई’। उन्होंने चैनल पर तंज़ कसते हुए लिखा, “पीएम ने 86 बार ताली बजाई। बजट भाषण के दौरान महत्वपूर्ण आंकड़ों की निगरानी करता एबीपी”।

प्रतीक सिन्हा के इस ट्वीट को वाममोर्चा के दिग्गज नेता एवं पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने रिट्वीट करते हुए चैनलों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने लिखा, “मुझे कल कई टीवी डिबेट्स के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन मीडिया आउटलेट्स में से किसी में भी बेरोजगारी, नए अवसर, सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा आदि के आँकड़े नहीं थे”।

उन्होंने आगे लिखा, “मीडिया पीएम की ताली पर नज़र रख सकता है लेकिन बजट के आंकड़ों पर नहीं। वे किसे मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here