लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार अब थम गया है। अब कोई भी पार्टी या नेता चुनावी रैली कर लोगों से वोटों की अपील नहीं कर सकते। ऐसे में अब प्रचार के नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों के बाद अब भगवान शिव की शरण में केदारनाथ पहुंच गए हैं। उनके साथ मीडिया का पूरा जत्था भी वहां पहुंचा है, जो केदारनाथ में पीएम मोदी की हर गतिविधि का अपडेट लोगों तक पहुंचा रहा है।

मीडिया बता रहा है कि पीएम मोदी के मंदिर में प्रवेश के लिए लाल कालीन बिछाई गई, जिसपर चलकर पीएम मोदी ने मंदिर में प्रवेश किया। मीडिया मोदी के केदारनाथ दर्शन को खबर के रूप में लोगों तक लगातार पहुंचा रहा है। वह बता रहा है कि किस तरह पीएम मोदी 1।5 किलोमीटर चलकर केदारनाथ मंदिर के पास ही एक गुफा में गए और वहां ध्यान लगाया।

चुनाव आयोग में बग़ावत चल रही है लेकिन न्यूज़ चैनल केदारनाथ में मोदी को दिखा रहे हैं : रवीश कुमार

देश में सबसे तेज़ होने का दावा करने वाले चैनल आजतक ने पीएम मोदी की इस यात्रा की कवरेज करते हुए हेडलाइन दी- ‘प्रचंड चुनावी गर्मी के बीच केदारनाथ की बर्फ़ीली कंदराओं में पीएम मोदी का महाध्यान’।

इससे पहले पीएम मोदी के केदारनाथ पहुंचने पर आजतक की हेडलाइन थी- ‘स्लेटी चोगा, पहाड़ी टोपी, कमर पर केसरिया गमछा, केदारनाथ में कुछ यूं दिखे मोदी’।

वहीं ज़ी न्यूज़ ने भी पीएम मोदी की इस यात्रा को प्रमुखता से दिखाते हुए इसे ‘राजतिलक से पहले रूद्राभिषेक’ बताया। चैनल ने लिखा, ‘मोदी की भक्ति, सियासत की शक्ति!’, ‘केदारघाटी की गुफा में ध्‍यान में लीन हुए PM मोदी, रात भर करेंगे साधना’।

अब सवाल यह उठता है कि क्या मीडिया के लिए पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा दिखाना इतना अहम है कि वह देश में चुनावी माहौल के बीच भी लगातार इसी पर नज़र बनाए हुए है? क्या चुनावों के बीच पीएम मोदी की धार्मिक यात्रा को इस तरह से दिखाना मतदाताओं को प्रभावित नहीं करेगा?

चुनावों के बीच पीएम मोदी की इस यात्रा को मीडिया में मिल रही ताबड़तोड़ कवरेज पर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पत्रकार रवीश कुमार ने फेसबुक पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ गए हैं। पूरी यात्रा को एक सेट में बदल दिया गया है ताकि न्यूज़ चैनलों पर लगातार कवरेज़ हो सके। भारत की भोली जनता को बताया जा सके कि सत्ता और ऐश्वर्य से दूर कोई आम भक्त की तरह धार्मिक यात्रा कर रहा है। मगर हो रहा है ठीक उलट”।

केदारनाथ में रेड कार्पेट पर दिखे मोदी, रवीश बोले- भक्ति के नाम पर अभिनय कर रहे हैं प्रधानमंत्री

रवीश कुमार ने न्यूज़ चैनलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो चैनल आम लोगों की तकलीफ को नहीं दिखाता वो केदारनाथ के ड्रामे को कवर करने के लिए ज़ोर देकर बता रहा है कि हमारे कार्यकारी संपादक मौके पर मौजूद हैं।

वहीं मीडिया के इस रवैये पर मोहम्मद असगर नाम के फेसबुक यूज़र ने लिखा, “पांच साल में मोदी जी ने एक काम बहुत बढ़िया किया है। मुझे, आपको और सबको उसकी तारीफ करनी चाहिए। हमाम में मीडिया नंगी खड़ी थी। मोदी जी ने सबको खींचकर बाहर सड़क पर खड़ा कर दिया। अब आप सबको पहचानते हैं कौन सा संस्थान कांग्रेसी है, कौन भाजपाई”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here