उन्नाव गैंगरेप कांड में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी है। भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर आतंक की आरोपी हैं। दोनों ही नेता जघन्य अपराधों के आरोपी हैं। लेकिन दोनों अभी तक भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने हुए हैं। इसपर बीजेपी के सबसे ताकतवर नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुप हैं। जबकि मोदी-शाह की इजाजत के बिना बीजेपी में एक पत्ता भी नही हिलता!

फिर सवाल उठता है कि सेंगर और प्रज्ञा ठाकुर की बीजेपी में उनकी सदस्यता क्यों बरकरार राखी गई है? जबकि कुलदीप सेंगर के मामले पीडिता का एक्सीडेंट होने के बाद यह लग रहा है कि, यह महज एक हादसा नहीं है!

क्योंकि इस एक्सीडेंट में कई ऐसे पहलू हैं जिसे देखने के बाद लगता है कि ये एक्सीडेंट हादसा भर नहीं है, इसके तार साजिश के तहत बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर से जुड़े हैं। क्योंकि जिस ट्रक ने कार में टक्कर मारी है उसकी नंबर प्लेट काले रंग से पेंट किया हुआ है, ताकि दूर से ट्रक को कोई पहचान ना पाए।

5 जून को साक्षी महाराज सेंगर से मिलते हैं और फिर पीड़िता की कार को ट्रक टक्कर मार दी जाती है : बरखा

वरिष्ठ पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने ट्वीट करके पीएम मोदी और गृह मंत्री के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसा है। स्वाति ने लिखा है, “आतंक की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और बलात्कार का आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को मोदी माफ़ नहीं कर सकते और शाह दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते।”

गौरतलब है कि प्रज्ञा ठाकुर ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के बारे में अशोभनीय टिपण्णी की थी। इसके बाद पूरे देश में प्रज्ञा का विरोध हुआ, जब इस बारे में पीएम मोदी से सवाल किए गए तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि, ‘मैं उनको माफ़ नहीं कर पाऊंगा’। इतना बोलकर इस मामले को बीजेपी और पीएम मोदी ने रफा-दफा कर दिया था।

आज़म की सदस्यता भंग करने की मांग करने वाली ‘स्मृति ईरानी’ सेंगर के ख़िलाफ़ क्यों नहीं बोलती हैं?

ये हैरान करने वाली बात है कि विपक्ष को गुंडों की पार्टी, भ्रष्टाचारी बोलने वाले पीएम मोदी और अमित शाह खुद अपनी पार्टी में बलात्कारी और आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले सेंगर और प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी में जगह दी हुई है! सेंगर और प्रज्ञा ठाकुर का बीजेपी में रहने के बाद भी पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिए कुछ बोलने के लिए रह जाता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here