मध्य प्रदेश में आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले भाजपा नेता के घर पर बुलडोज़र चल गया है। भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने जिस तरह की घिनौनी हरकत की उसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उस पर एनएसए लगा दिया है। लेकिन लोगों ने अभी भी शिवराज सरकार से सवाल पूछना नहीं छोड़ा है।

बता दें कि मंगलवार को मध्य प्रदेश सीधी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें प्रवेश शुक्ला नाम का व्यक्ति जो भाजपा विधायक का प्रतिनिधि है वो खुलेआम सड़क पर एक निर्दोष आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है।

इसके बाद सोशल मीडिया पर शिवराज सरकार से लोगों ने इस जातिवादी इंसान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर उसके घर आज बुधवार को बुलडोज़र चलाया गया।

वहीं इस कार्रवाई से लोग असंतुष्ट हैं और सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे हैं। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा-

“मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद…मूत्रधारी के घर पर बुलडोज़र चला। लेकिन सुना है कि केवल ख़ानापूरी की गई,गार्डन और बाहरी टिनशेड गिराया,घर नहीं। क्या ये सही बात है? ये दोमुंहापन नहीं होना चाहिए।”

ट्राइबल आर्मी नाम के यूजर ने पूछा- “शिवराज जी, ये बुलडोजर प्रवेश शुक्ला के घर सफाई करने गया है या घर गिराने?”

दरअसल प्रवेश शुक्ला को जिस अंदाज़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है उसको लेकर भी लोग एमपी पुलिस और भाजपा सरकार से सवाल कर रहे हैं।

उनका कहना है कि इतने घिनौने कृत्य करने वाले अपराधी को पुलिस स्टेशन ऐसे लाया गया जैसे उसे सम्मान दिया जाने वाला हो। वहीं सवाल लोगों का सोशल मीडिया पर बुलडोज़र कार्यवाही को लेकर भी है।

जहां भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला के घर के छोटे से हिस्से पर दिखावे के लिए बुलडोज़र चलाया गया ताकि आदिवासी समाज इनसे नाराज़ न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here