द कश्मीर फाइल्स के बाद मुसलमानों की हत्या पर फिल्म बनाने की मांग करने वाले आईएएस अधिकारी को मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार नोटिस भेजेगी। कश्मीरी पंडितों के हत्या पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के आईएएस अफसर नियाज खान से जावब तलब किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है राज्य सरकार नियाज खान से जवाब तलब करेगी। नियाज खान ने सोशल मीडया पर द कश्मीर फाइल्स के बाद उन घटनाओं पर भी फिल्म बनाने की बात कही थी जिनमें मुसलमानों की हत्या हुई है। जिसके बाद मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और प्रदेश के भाजपा नेताओं ने उनकी इस टिपण्णी पर एतराज जताया था।

शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नियाज के बयान पर नारजगी जताई थी। और अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा नियाज से जवाब तलब करने की बात कही। गृह मंत्री ने कहा नियाज खान अपनी मर्यादा लांघ रहे हैं, अधिकारियों की अपनी एक लक्ष्मण रेखा होती है।

नियाज उसका उल्लंघन कर रहे है। रविवार को नियाज खान ने फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री से द कश्मीर फाइल्स से हुई 150 करोड़ की कमाई को कश्मीरी पंडितो के वेलफेयर पर खर्च करने के लिए कहा था । जिसपर विवेक अग्निहोत्री ने नियाज को किताब से मिलने वाली रॉयल्टी पर सवाल उठाये थे। तो वहीं एक दूसरे मामले में राजस्थान अलवर में द कश्मीर फाइल्स पर टिपण्णी करने वाले एक युवक को भीड़ ने मंदिर ले जाकर नाक रगड़वाई और माफ़ी मंगवाई। जिसका वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है ।

अलवर में गोकुलपुर के रहने वाले राजेश ने फेसबुक पर फिल्म को लेकर टिपण्णी करते हुए कहा था लिखा ” फिल्म में कश्मीरी पंडितो पर हुए अत्याचारों को दिखाया गया है ,जबकि अत्याचार तो और जातियों पर भी हुए पाली के जितेंद्र पाल मेघवाल पर भी अत्याचार हुआ है” .राजेश के कमेंट के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

स्थानीय लोगो ने पंचयात बुलाई और राजेश को मंदिर ले जा कर नाक रगड़कर माफ़ी मंगवाई। बाद में राजेश ने लाइव आ कर माफ़ी भी मांगी.. राजस्थान पुलिस ने मामले में जबरदस्ती मांफी मंगवाने, नाक रगड़वाने और जाति सूचक शब्दों को लेकर 11 नामजदों पर मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here