
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज 80वां जन्मदिन है। इस मौके पर समाजवादी कार्यकर्ताओं को सम्बोधितत करते हुए कहा कि दिल्ली पर जब समाजवादियों का कब्ज़ा होगा तभी मैं अपने जन्म दिवस को सफल मानूंगा।
मुलायम सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूँ दिल्ली में समाजवादी सरकार हो और यूपी में तो आएगी ही, मगर उससे पहले दिल्ली ज्यादा महत्वपूर्ण है।
समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे मुलायम सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने कई अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि हमने यूपी में चार बार सरकार बनाई और केंद्र में 2 बार सरकार में रहे।
उन्होंने कहा कि जब मैं चुनाव जीता था तो लोगों ने मुझसे कहा कि मुलायम सिंह ज्यादा से ज्यादा एक जिले के नेता होंगे मगर पांच महीने बाद पार्टी में इतनी भीड़ हो गई कि 9 महीने के अंदर चुनाव हुआ और हम सरकार बनाने में सफल रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा जन्म दिवस तब सफल माना जायेगा जब हम यूपी के साथ साथ दिल्ली में भी सरकार बनाएं। ये विचार सभी लोग करें तो हमें ख़ुशी होगी। बोले- आप दिल्ली की सरकार सरकार बनाइए, हमको ये उम्मीद है।
मुलायम सिंह यादव अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं इस मौके पर उनके शानदार राजनीति को भी याद किया जा रहा है कि उन्होंने गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई सरकार दी।
यूपी के इटावा के सैफई गांव में जन्मे मुलायम पहली बार 1967 में विधायक चुने गए और उसके बाद 7 बार विधायक रहे। वह तीन बार (1989 से 1991, 1993 से 1995, 2003 से 2007) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और 1996 से 1998 तक केंद्र में रक्षामंत्री भी रहे।
वह पहली बार 1977 में राज्य मंत्री बने। 1980 में वह लोकदल पार्टी के अध्यक्ष बने जो बाद में जनता दल का हिस्सा बन गई। 1982 में उन्हें यूपी विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया। इस पद पर वह 1985 तक रहे। जब लोकदल पार्टी टूटी तो मुलायम ने क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी लॉन्च कर दी।