भारतीय सेना को मोदीजी की सेना बताने पर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को हमेशा कटघरे में खड़ा करने वाली बीजेपी अपने प्रियनेता चौकीदारी योगी आदित्यनाथ के सेना पर दिए बयान पर चारो-तरफ घिरती नजर आ रही है।

योगी के बयान के बाद बीजेपी का हाल सांप-छछुंदर जैसा हो गया है, क्योंकि योगी के बयान को मोदी कैबिनेट के विदेश राज्यमंत्री व पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने देशद्रोह करार दिया है। वहीं पुलवामा शहीद के बेटे ने भी योगी पर हमला बोला है।

 

मेरे पिता की वर्दी हिन्दू-मुस्लिम नहीं जानती

वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त के कार्यक्रम ऑन रोड-2019 के एक कार्यक्रम में बात करते हुए शामली निवासी व पुलवामा शहीद के बेटे सिद्दार्थ कुमार ने कहा, “हमारी सेना भारत की सेना है, किसी नेता की सेना नहीं है और मेरे पिता की वर्दी हिन्दू-मुस्लिम नहीं जानती”

कार्यक्रम में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि देश की सेना को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। पुलवामा हमले में मारे गए शहीदों में हिन्दू और मुस्लिम दोनों हैं। वहीं इस आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में भारत ने पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ जो अभियान चलाया था उसमें भी हिन्दू और मुस्लिम दोनो साथ थे। ”

पूर्व जनरल और वर्तमान BJP सांसद वीके सिंह ने बयान को बताया था देशद्रोही

आपको बताते चलें कि पूर्व जनरल वीके सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश की सेना को मोदीजी की सेना बताया था जिसके बाद वीके सिंह ने बीबीसी को बुधवार को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि “अगर कोई कहता है कि भारत की सेना मोदी जी की सेना है तो वो ग़लत ही नहीं, देशद्रोही भी है “ बीबीसी संवाददाता द्वारा यह सवाल पूछने पर कि क्या भारतीय सेना को ‘मोदीजी की सेना’ कहना उचित है ? के जवाब में पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा,

पूर्व सेना अध्यक्ष ने योगी को बताया ‘देशद्रोही’, कहा- भारतीय सेना ‘मोदी की सेना’ नहीं है

”BJP के प्रचार में सब लोग अपने आप को सेना भी बोलते हैं। लेकिन हम किस सेना की बात कर रहे हैं ? क्या हम भारत की सेना की बात कर रहे हैं या पॉलिटकल वर्कर्स की बात कर रहे हैं ? मुझे नहीं पता कि क्या संदर्भ है। अगर कोई कहता है कि भारत की सेना मोदी जी की सेना है तो वो ग़लत ही नहीं, वो देशद्रोही भी है। भारत की सेनाएं भारत की हैं, ये पॉलिटिकल पार्टी की नहीं हैं।”

जनरल सिंह ने कहा, ”भारत की सेनाएं तटस्थ हैं। इस चीज़ में सक्षम हैं कि वो राजनीति से अलग रहें। पता नहीं कौन ऐसी बात कर रहा है। एक ही दो लोग हैं जिनके मन में ऐसी बातें आती हैं, क्योंकि उनके पास तो कुछ और है ही नहीं।”

वीके सिंह ने कहा, ”भारत की सेना की बात करते हैं तो भारत की सेना की बात करो। अगर आप पॉलिटिकल वर्कर्स की बात करते हैं, जिसको कई बार हम मोदी की सेना या बीजेपी की सेना बोल सकते हैं, लेकिन उसमें और भारत की सेना फ़र्क़ है। ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here