जब चुनाव नहीं थे तब विदेश दौरे आम थे. अब देश में चुनाव का सीज़न है तो नरेंद्र मोदी देश में पार्टी का प्रचार करने में लगे हुए हैं. इसमें उनका सहयोग दे रहा है गोदी मीडिया और हाल ही में लांच हुआ नमो टीवी. यदि किसी भी न्यूज़ चैनल पर कोई स्पीच सुनना या इंटरव्यू देखने से चूक गए हैं तो आप नमो टीवी पर फ्री में इसे दुबारा देख सकते हैं.

नमो टीवी पर मोदी-शाह की स्पीच और प्रेस कांफ्रेंस के अलावा अब दर्शक अलग-अलग न्यूज़ चैनलों पर उनके द्वारा दिए इंटरव्यू भी देख सकते हैं. ये इंटरव्यू भी अलग-अलग समय पर प्रसारित किया जाएगा जिसकी जानकारी आपको नमो टीवी पर या प्रो- मोदी पेज पर मिल जाएगी. यानी साइलेंस पीरियड के दौरान बीजेपी ने प्रचार का ये न्य तरीका ढूंढ लिया है.

नमो टीवी पर आपको बीजेपी नेताओं की हर स्पीच और नरेंद्र मोदी का हर इंटरव्यू दिखाया जाएगा. पर देश की हालत नहीं. लेकिन जिन लोगों को देश के असल मुद्दे जानने से मतलब है और जो देश के प्रधानमंत्री को गरीबों और युवाओं के लिए खड़ा होते देखना चाहते हैं, उनको नमो टीवी नाराज़ कर सकता है. क्योंकि स्पीच मे, रैलियों में, इंटरव्यू किसी में भी देश के असल मुद्दों पर बात नहीं की जाती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here