प्रधानमंत्री मोदी से अक्षय कुमार ने सवाल किया कि आप सिर्फ साढ़े 3 घंटे ही सोते हैं। 7 घंटे तो सोना ही चाहिए, क्योंकि यह शरीर की जरूरत भी है। इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जो मेरे अच्छे मित्र भी है और मेरी उनसे तू-तड़ाक करके बात होती है। वो भी मुझसे पहली बार जब मिले थे तो मेरे काम और सोने को लेकर मुझसे उलझ गए थे।

अब पीएम मोदी के इतना कहने की देरी थी बराक ओबामा का इंटरव्यू वायरल होने लगा। जिसमें ओबामा ने वरिष्ठ पत्रकार करन थापर ने सवाल किया था कि आपके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कैसी दोस्ती है क्योकि गणतंत्र दिवस पर आपको उन्होंने चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया था आपने और उन्होंने साथ में रेडियो शो भी किया था और मोदी भी आपको अपना दोस्त कहते है।

थापर ने पूछा था कि आखिर आपकी क्या राय है नरेंद्र मोदी के बारे में? इसका जवाब देते ओबामा ने कहा था कि मैं उन्हें काफी पसंद करता हूँ मगर मैं डॉ सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह) को अगर आप उनके लिए गए फैसले को देखें जिस तरह उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था खोली वो काबिले तारीफ है।

ओबामा ने आगे कहा कि आपका जो सवाल है वो मुझे मुश्किलों में डालने वाला है। मगर मैंने दोनों नेताओं के साथ काम किया है और दोनों ही नेताओं ने भारत और अमेरिका के रिश्ते को मजबूत करने की कोशिश की है। मगर ये भी सच्चाई है कि मॉडर्न इकॉनमी की वजह से कई गरीबी रेखा से बाहर आये पाए।

मैंने दोनों ही नेताओं के साथ काम किया और दोनों ही काफी इमानदार और मुझसे जुड़े रहने वाले नेताओं में एक है दोनों नेताओं ने मुश्किल फैसले लिए है।

मुझे याद है डॉ सिंह ने वित्तीय संकट के वक़्त हमारी मदद की थी। वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस जलवायु समझौता करवाने में मदद की। दोनों ही फैसले आसान नहीं थे मगर दोनों फैसलों में राजनीतिक हिम्मत चाहिए थी वो इंडिया से हमें मिली। ओबामा ने आगे चुटकी लेते हुए कहा कि आप मेरे साथ ऐसे गेम नहीं खेल सकते जब बात मेरे भारतीय दोस्तों पर आएगी तो।

बता दें आज ही पीएम मोदी एक इंटरव्यू में कहा है कि मोदी जी आप ऐसा क्यों करते हो? वह जब भी मिलते हैं तो पूछते हैं कि तुम मेरी बात मानते हो या नहीं? पीएम मोदी ने बताया कि बराक ओबामा उनके काफी अच्छे दोस्त हैं और उनसे तू तड़ाक करके बात करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here