ओलंपिक में भारत ने एक स्वर्ण पदक जीता. कुछ रजत और कांस्य पदक भी देश की झोली में आया लेकिन वैश्विक स्तर पर तुलना करें तो हम दुनिया के देशों से बहुत पीछे हैं. खेल के क्षेत्र में भारत को अभी और आगे जाने की जरुरत है.

इस दौर में देश में एक नाम बेहद चर्चा में रहा है, वह है ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का. नवीन पटनायक बिना किसी चर्चा और विज्ञापन के अपने काम में लगे रहते हैं.

नवीन पटनायक ने अपने राज्य ओडिशा में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काम शुरु कर दिया है. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने यह फैसला लिया है कि प्रदेश में खेल सुविधाओं को बढ़ाने पर काम शुरु किया जाएगा.

राज्य में 89 इनडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे. इन सभी इनडोर स्टेडियम को इस तरह से बनाया जाएगा जिसे किसी भी आपदा या महामारी के दौर में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

हैरानी की बात है कि इस देश में जहां हमारे प्रधानमंत्री पोस्टर और नाम बदलने में लगे हुए हैं. दूसरों की योजनाओं का नाम बदल रहे हैं और ओलंपिक विजेताओं के सम्मान के पोस्टर में उनकी फोटो की जगह अपनी बड़ी बड़ी फोटो लगवा रहे हैं तो वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री आगे का भविष्य देख रहे हैं.

आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रदर्शन और बेहतर हो सके, इसके लिए प्रयास देश की सरकार और प्रधानमंत्री को करना चाहिए था लेकिन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को दाद देनी होगी, जो अभी से ही आने वाले खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों में जुट गए हैं और सर्व सुविधा युक्त 89 इनडोर स्टेडियम बनवा रहे हैं.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का जोर राज्य में खेल ढांचे को मजबूती प्रदान करना है ताकी गांव गांव से बेहतरीन खिलाड़ी राष्ट्रीय पटल पर आ सके.

पटनायक का मानना है कि प्रतिभाएं देश के हर हिस्से में छिपी हुई है, उन्हें उभारना और सामने लाना का दायित्व सरकार के उपर है.

कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए सीएम पटनायक ने इनडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए एक्सपर्ट्स की सलाह भी ले रहे हैं ताकी किसी भी महामारी या मुश्किल के समय में इन स्टेडियमों को फील्ड हॉस्पिटल के तौर पर भी उपयोग में लाया जा सके. इन सभी 89 स्टेडियमों के निर्माण पर लगभग 694 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

आप में से बहुत कम ही लोगों को यह मालूम होगा कि देश की पुरुष और हॉकी महिला टीमों को स्पॉन्सर करने वाला राज्य ओडिशा की है.

देश में हॉकी को नई उंचाई पर पहुंचाने के लिए नवीन पटनायक के योगदान की इन दिनों देश भर में तारीफ हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here