प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के राज्य गुजरात में कोरोना को लेकर एक नया खेल ही खेला जा रहा है। गुजरात की भाजपा सरकार राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है।

यह सनसनीखेज आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने लगाया है।

ट्वीटर पर पी चिदंबरम ने गुजरात सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि गुजरात की भाजपा सरकार राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों पर गलत जानकारी दे रही है।

चिदंबरम ने लिखा है कि “शुक्रवार को गुजरात सरकार ने आधिकारिक तौर पर 78 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु होने की पुष्टि की थी लेकिन द हिंदू अखबार के अनुसार गुजरात के सिर्फ 7 शहरों में शनिवार यानी कि 17 अप्रैल को 689 लाशों का अंतिम संस्कार किया गया।”

चिदंबरम ने आंकड़ों की इस बाजीगरी को गुजरात मॉडल करार दिया। पी चिदंबरम ने अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा कि गुजरात में कोरोना से होने वाली मौतों को छिपाया जा रहा है।

सरकार की ओर से जो आंकड़े जारी किए जा रहे हैं, वो सही नहीं हैं। अगर इस समय में कोई व्यक्ति हर्ट या शुगर की बीमारी से भी मर रहा है तो सरकार इसे कोरोना की वजह से मृत्यु की वजह बता रही है और कोरोना से मरने वालों की सूची में इन्हें भी गिन रही है।

मालूम हो कि गुजरात में भी कोरोना की दूसरी लहर ने तहलका मचा कर रख दिया है। गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले 10 हजार पार कर चुके हैं।

इसके साथ ही गुजरात में कोरोना की वजह से मरने वालों के आधिकारिक आंकड़ों में हर दिन वृद्धि हो रही है।

बात करें रविवार की तो इस दिन गुजरात में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को भी पार कर चुकी थी और 110 लोगों की कोरोना से मृत्यु की पुष्टि हुई थी।

भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को देश में कोरोना के 02,61,500 नए मामले सामने आएं हैं जो एक दिन में दर्ज किया गया अब तक का सबसे रिकॉर्ड आंकड़ा है।

इस आंकड़े के साथ भारत में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here