पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कॉर्बेट पार्क में फोटोशूट करवाने को लेकर देश में बहस छिड गई है कि क्या प्रधानमंत्री सच में देश को लेकर गंभीर हैं?

तमाम लोग पीएम मोदी के इस कृत्य को लेकर निशाना साध रहे हैं। पूर्व सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने ट्वीटर पर लिखते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

पंखुड़ी ने लिखा है कि, “मोदी जी पुलवामा हमले के बाद कॉर्बेट पार्क में फोटोशूट करवा रहे थे। इस बात से कुछ लोग चकित क्यों हैं? अरे यह वही व्यक्ति है जिसनें अपनी बूढी माँ को नोटबंदी के प्रचार के लिए लाइन में लगा दिया था।

फिल्म की शूटिंग को लेकर पीएम मोदी की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि वो देश के लिए कितना चिंता करते हैं। दरअसल, जब पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ और ये खबर देश के लिए सबसे वीभत्स खबर बन गई तो उस वक़्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिस्कवरी चैनल के लिए फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

केजरीवाल ने जताई चिंता बोले- अगर ‘मोदी-शाह’ दुबारा आ गए तो न मैं बचूंगा न आप बचेंगे, न संविधान बचेगा

इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी पीएम मोदी पर ज़ोरदार हमला किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि, “पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे। देश के दिल और शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।”

राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी की शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें भी अपने ट्वीटर पर शेयर की हैं। राहुल गाँधी के ट्वीट करते ही बीजेपी पीएम मोदी के बचाव में उतर गई है। जानने वाली बात यह भी है कि पुलवामा में आतंकी हमला दोपहर 3:10 बजे हुआ और प्रधानमंत्री मोदी करीब शाम 6 बजे तक शूटिंग और चाय नाश्ता करते रहे।

मेरे खिलाफ अफवाहें फैलाईं जा रही हैं क्योंकि कोई PM मोदी से सवाल ना पूछ ले, शोक के समय ‘वोट’ क्यों मांग रहे हो : रवीश कुमार

बता दें कि जिस समय तक पीएम शूटिंग कर रहे थे तब तक 30 से अधिक जवानों के मारे जाने की खबरें मीडिया में आ चुकी थीं। ये गंभीर बात है कि देश में इतना बड़ा हमला होने पर प्रधानमंत्री फिल्म की शूटिंग कर रहे थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here