कर्नाटक में एक दर्जन से ज्यादा विधायकों के इस्तीफे के बाद से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गंभीर संकट में आ गई है। इसके लिए कांग्रेस बीजेपी को सीधे कठघरे में खड़ा कर रही है कि बीजेपी विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है। इस मसले पर संसद में भी बहस हुई। रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने संसद में आरोपों से किनारा करते हुए कहा कि, ‘हम विधायक नहीं खरीदते।’

कांग्रेस प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने कर्नाटक में भाजपा द्वारा विधायकों की ‘हॉर्सट्रेडिंग’ करने पर ट्वीट किया है। पंखुड़ी ने ट्वीट में लिखा है कि, “गोडसे ने कहा- मैंने गांधी को नहीं मारा। सावरकर ने कहा- मैंने अंग्रेजों से माफ़ी नहीं मांगी। निंदा करने करने वाले मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा हम विधायक नहीं खरीदते।”

राजनाथ सिंह ने संसद में कहा था कि, कर्नाटक में जजों कुछ भी हो रहा है, उसमें उनकी पार्टी का कोई हाथ नहीं है। राजनाथ ने कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बहाने उल्टा राहुल गाँधी पर तंज कसा और ख इस्तीफे की शुरुआत तो राहुल गांधी ने की थी।

जबकि सोमावर को कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बी एस येदुरप्पा के पर्सनल अस्सिस्टेंट (PA) संतोष को निर्दलीय विधायक नागेश के घर के बाहर सूटकेस के साथ देखा गया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इसके बाद येदुरप्पा के PA संतोष को एक प्राइवेट प्लेन में बैठते हुए एयरपोर्ट पर विधायक नागेश के साथ देखा गया था। इसकी पुष्टि समाचार एजेंसी ANI ने भी किया है।

इस मामले पर कर्नाटक कांग्रेस ने सीधे भाजपा नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर पूछा कि, “देश को बताइए कि विधायकों को खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च किए?

वहीं एक बाद एक कई सवाल पूछते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि, “विधायकों के ठरहने और महंगी फ्लाइट का इंतज़ाम किसने किया? बी एस येदुरप्पा का पर्सनल अस्सिस्टेंट हवाई जहाज पर क्यों ले जा रहा है? महाराष्ट्र ने नेता कांग्रेस-जेडीएस विधायकों से क्यों मिलने जा रहे हैं? इससे सिद्ध होता है कि बीजेपी लोकतंत्र के साथ धोखेबाजी?”

बता दें कि जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन के एक दर्जन से अधिक विधायकों के इस्तीफे के बाद से कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार संकट में चल रही है। कांग्रेस और जेडीएस दोनों ही पार्टियां अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here