भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कथित तौर पर एक ऐसी कंपनी से 10 करोड़ रुपए का चंदा लिया है, जिस पर ‘टेरर फंडिंग’ के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच चल रही है। ये ख़ुलासा न्यूज़ वेबसाइट द वायर ने अपनी एक रिपोर्ट के ज़रिए किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने चुनाव आयोग को जो वित्तीय जानकारी दी है, उसमें इस बात का उल्लेख है कि आरकेडब्ल्यू डिवेलपर्स लिमिटेड नाम की कंपनी ने 2014-2015 में पार्टी को 10 करोड़ रुपए का चंदा दिया था। बता दें कि इस कंपनी पर ‘टेरर फंडिंग’ के मामले में ईडी की जांच चल रही है।

कंपनी पर आरोप है कि इस कंपनी ने दाऊद इब्राहीम के साथ अपराधी रहे इक़बाल मिर्ची के साथ संपत्ति की सौदेबाज़ी की है। मिर्ची 1993 के बम धमाके का आरोपी है। कंपनी के पूर्व निदेशक रंजीत बिंद्रा को ईडी अंडरवर्ल्ड की ओर से कथित तौर पर कई सौदे करने के आरोप में गिरफ्तार भी कर चुकी है।

टेरर फंडिंग केस में आरोपी कंपनी से BJP ने लिया चंदा, कांग्रेस बोली- शाह बताएं क्या ये देशद्रोह नहीं?

ये ख़ुलासा ऐसे वक़्त में सामने आया है जब बीजेपी इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को लाने की तैयारी कर रही है। इलेक्टोरल बॉन्ड योजना के ज़रिए चंदा देने वाले की जानकारी को छुपाया जा सकता है। इस ख़ुलासे से साफ़ हो गया है कि बीजेपी इलेक्टोरल बॉन्ड योजना की हिमायत क्यों कर रही है।

अगर इलेक्टोरल बॉन्ड योजना लागू हो गई होती तो शायद ‘टेरर फंडिंग’ की आरोपी कंपनी RKW से बीजेपी को मिले चंदे की बात कभी सामने नहीं आ पाती। दिलचस्प बात तो ये भी है कि द वायर की रिपोर्ट में अमित शाह के एक बयान का भी ज़िक्र किया गया है। जिसमें शाह ने कहा था कि इकबाल मिर्ची के साथ कंपनियों के सौदे राजद्रोह से कम नहीं है।

बड़ा खुलासा : BJP को 10 करोड़ का चंदा देने वाली कंपनी पर चल रही है टेरर फंडिंग मामले में जांच

इस ख़ुलासे के सामने आने के बाद जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछा है कि क्या बीजेपी दाऊद इब्राहिम के चंदे से चल रही है?

पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा, “अमित शाह, नरेंद्र मोदी जबाव दें, क्या दाऊद इब्राहिम के चंदे से चल रही है भारतीय जनता पार्टी? PM ने जिस इकबाल मिर्ची से प्रफुल्ल पटेल के कथित कनेक्शन को महाराष्ट्र चुनाव में मुद्दा बनाया था, उससे कितना चंदा लिया? कितने भारतीय के खून का सौदा किया? बताएं PM!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here