pappu yadav
Pappu Yadav

भारतीय जनता पार्टी के बुरे दिन थमने का नाम ही नहीं ले रहे। 2014 के बाद लगातार कई राज्यों में सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पिछले एक साल में कई राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है। अब उसके हाथ से झारखंड भी लगभग निकल गया है।

शाम तक आए रुझानों के मुताबिक, झारखंड में बीजेपी की हार लगभग तय हो गई है। 81 सीटों वाली सूबे की विधानसभा में बीजेपी महज़ 25 सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही है। वहीं जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को 47 सीटों पर जीत मिलते हुए दिखाई दे रही है। जो की बहुमत से पांच सीट ज्यादा है।

झारखंड की जनता ने बहुमत का जनादेश दिया है ताकि चोरी-छिपे राज्यपाल को शपथ न दिलाना पड़े

झारखंड में बीजेपी की करारी हार पर बिहार मधेपुरा के पूर्व सांसद और जनाधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- माननीय प्रधानमंत्री जी जनता आपको पहचान गयी। कपड़ों से पहचानने जैसी ओछी बात करने की आपकी मानसिकता, आपकी असलियत समझ गयी। अब आपकी काठ की हांडी नहीं चढ़ने वाली है, हिन्दू-मुस्लिम, भारत-पाक,मंदिर-मस्जिद के अलावा तो बस अडानी-अंबानी ही आपकी राजनीति है। इसको झारखंड ने करारा जवाब दिया है।

बता दे कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्रिमंडल और खुद पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने झारखण्ड में जमकर चुनाव प्रचार किया था। पीएम मोदी और अमित शाह ने चुनावी मंच से कई ऐसे बयान दिए जिससे शायद झारखण्ड की जनता सहमत नहीं हुई और बीजेपी को मुँह की खानी पड़ी है।

झारखंड में BJP की हार पर बोलीं अलका- जल्द ही एक बार फिर देश में भगवा नहीं ‘तिरंगा’ लहराएगा

पीएम मोदी ने देश में चल रहे एनआरसी-सीएए के विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के बारे में चतरा के रैली में कहा था कि ‘जो लोग आज देश में हिंसा कर रहे हैं उन्हें आप उनके कपड़े से पहचान कीजिये’।

बता दें कि देश की मीडिया ने जितना पीएम मोदी और बीजेपी के रैलियों और भाषणों को अपने टीवी स्क्रीन पर जगह दी उतना हेमंत सोरेन या गठबंधन के किसी और नेता को टीवी पर नहीं दिखाया। लेकिन हेमंत सोरेन की मजबूत जमीनी पकड़ और मेहनत ने बीजेपी का सूपड़ा साफ़ कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here