लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विपक्षियों को हिंदू विरोधी बताते हुए निशाना साधना शुरु कर दिया है। अब पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हिंदुओं को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

महाराष्ट्र के वर्धा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस की साजिश उजागर हुई है। इस बात को कांग्रेस भी समझ रही है कि देश ने उन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है। अब मैदान छोड़कर भागने लगे हैं”। पीएम मोदी ने यह बात पिछले दिनों समझौता ब्लास्ट केस में असीमानंद को सुप्रीम कोर्ट से बरी किए जाने के फैसले के संदर्भ में कही।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस ने जिन्हें आतंकवादी कहा है, वे अब जग चुके हैं। हिंदुओं के साथ आतंकवाद जोड़ दिया, इसलिए जहां हिंदू आबादी अधिक है, वहां चुनाव नहीं लड़ सकते। इसलिए ऐसी जगह भागे हैं, जहां हिंदुओं की आबादी कम है”।

गांधी की हत्या पर पटेल ने लिखा था- हिंदुओं की रक्षा के नाम पर ‘मुस्लिमों’ के खिलाफ नफरत फैलाती है RSS

दरअसल, राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस ने 2014 में मोदी लहर के बावजूद जीत का परचम लहराया था। पीएम मोदी भले ही अपनी चुनावी सभा में इस बात का दावा कर रहे हों कि राहुल गांधी केरल की जिस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वहां हिंदुओं की आबादी कम है, लेकिन हक़ीक़त इसके उलट है।

वायनाड ज़िले की कुल आबादी 8,17,420 है। ज़िले में हिंदू बहुसंख्यक हैं, जिनकी आबादी 4,04,460 (49.48%) है। इसके अलावा 2,34,185 (28.65%) जनसंख्या मुस्लिम समुदाय की है। क्रिस्चन (ईसाई) समुदाय की बात करें तो जिले में उनकी आबादी 1,74,453 (21.34%) है।

वायनाड ज़िले की जनसंख्या का यह आंकड़ा साफ तौर पर बता रहा है कि पीएम मोदी वोटों के ध्रुवीकरण के लिए अपनी चुनावी सभा में झूठ बोल रहे हैं! पीएम मोदी के इस बयान की सोशल मीडिया पर आलोचना भी शुरु हो गई है।

पत्रकार अभिसार शर्मा ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “देश के वोटर को भ्रमित करने और अपनी जवाबदेही शिफ्ट करने के लिये मोदीजी हिन्दू मुस्लिम करेंगे, मगर तुम सुशासन के वादे पर टिके रहना। #सत्ता की जवाबदेही”। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here