श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो और देश के पुलिस प्रमुख पुजीत जयसुंदरा से इस्तीफा देने को कहा है। उन्होंने इस्तीफे की मांग सुरक्षा में हुई चूक के कारण की है।

खुफिया सूचना होने के बावजूद भी बम धमाकों के हो जाने के बाद से राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना बेहद नाराज़ हैं। श्रीलंका सरकार ने बुधवार को यह बात मानी कि रविवार को ईस्टर के मौके पर बम धमाके सुरक्षा में ‘बड़ी चूक’ के कारण हुए।

राष्ट्रपति ने बुधवार को संकेत दिए थे कि वह पुलिस और खुफिया विभाग में बड़ा बदलाव करेंगे। उन्होंने कहा कि वह उच्च सुरक्षा पदों में कुछ तत्काल बदलाव करेंगे क्योंकि उनकी तरफ से जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरती गई।

श्रीलंका के इस कदम के बाद इसकी तुलना भारत में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रवैये से की जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि श्रीलंका में हमला होता है तो सुरक्षा में चूक की ज़िम्मेदारी लेते हुए वहां के अधिकारियों का इस्तीफा लिया जाता है, वहीं भारत में हमला होता है तो यहां पीएम मोदी ज़िम्मेदारी लेने के बजाए इसके नाम पर लोगों से वोट देने की अपील करते हैं।

परेश नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, “श्रीलंका के राष्ट्रपति ने खुफिया नाकामी, जिसके नतीजे में श्रीलंका बम विस्फोट हुए, को लेकर रक्षा सचिव को इस्तीफा देने के लिए कहा है। भारतीय प्रधानमंत्री उन जवानों के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जिन्होंने उनकी सरकार की खुफिया नाकामी के कारण जान गंवाईं!”

बता दें बीते रविवार 21 अप्रैल को श्रीलंका में सिलसिलेवार 8 बम धमाके हुए थे। धमाके में 359 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज़्यादा लोग घायल हुए। घटना के बाद से ही वहां प्रशासन मुस्तैद है। पुलिस की कार्रवाई में अबतक 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here