प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत ‘मैं हूँ चौकीदार’ से की। ये जवाब था कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के उस नारे का जिसने ‘चौकीदार चोर है’ नारा बुलंद किया था।

‘मैं चौकीदार हूँ’ का नारा अब धीरे धीरे कमजोर होता जा रहा है। इसकी वजह है उन बीजेपी नेताओं को टिकट ना मिलना जिन्होंने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ा था। इन नेताओं में उदित राज से लेकर लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन भी है जिन्होंने चौकीदार नहीं लगाया था।

श्रीलंका ने 24 घंटों में 7 मुजरिमों को पकड़ लिया, मोदी पुलवामा के एक भी मुजरिम नहीं पकड़ पाए

आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया पर चौकीदार मामले पर निशाना साधा है। जयंत ने लिखा- अच्छी नौकरी पानी है तो मोदी जी को सत्ता से हटाओ। देखना रातों रात, कितने चौकीदार डॉक्टर बन जाएँगे।

जयंत का ये इशारा डॉ उदित राज को लेकर था जिन्होंने हाल ही में बीजेपी का साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। जब उनका लोकसभा का टिकट बीजेपी ने काटा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नाम आगे से चौकीदार शब्द हटाकर अपना नाम फिर से डॉ उदित राज रख लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here