भोपाल से बीजेपी की विवादित सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताया है। इस बार उन्होंने लोकसभा में चर्चा के दौरान गोडसे को देशभक्त करार दिया।

इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने नाराज़गी जताई थी। पीएम मोदी ने कहा था, “मैं कभी भी इस बयान के लिए प्रज्ञा ठाकुर को दिल से माफ नहीं कर पाऊंगा”।

दरअसल, द्रमुक नेता ए राजा ने सदन में गोडसे का एक बयान पढ़ा, जिसमें उन्होंने बताया था कि गोडसे ने महात्मा गांधी को क्यों मारा था। इस पर प्रज्ञा ठाकुर ने उन्हें टोकटे हुए कहा कि आप एक ‘देशभक्त’ का उदाहरण नहीं दे सकते।

प्रज्ञा ठाकुर के इस आपत्तिजनक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरु हो गया है। मशहूर कवि कुमार विश्वास ने बीजेपी सांसद के बयान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, “मैं इन्हें फिर से माफ़ नहीं कर पाऊँगा”। 

हालांकि प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है। इस बीच बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है।

इससे पहले भी कार्रवाई की बात कही जा चुकी है। पिछली बार जब प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त कहा था तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्रवाई करने की बात कही थी लेकिन अब तक उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई उल्टा उन्हें संसद की रक्षा समिति में जगह दे दी गई।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि नाथूराम गोडसे एक देशभक्त थे, हैं और हमेशा रहेंगे। उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेहबान में झांकना चाहिए। उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था। जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here