एथिया कप में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह के तिरंगा पकड़ने से इंकार करने पर वो लगातार लोगों के निशाने पर हैं.

अभिनेता प्रकाश राज ने जय शाह के वीडियो का ज़िक्र करते हुए नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर तीखा हमला किया है.

प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”प्रिय सुप्रीम लीडर और गृह मंत्री। जयशाह को अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए भारतीय तिरंगा लहराने की जरूरत नहीं है.

लेकिन आपकी और आपके BJP भक्तों की क्या प्रतिक्रिया होगी? अगर एक गैर भाजपा, एक गैर हिंदू या मेरी तरह आपसे सवाल करने वाले ने ऐसा किया होता। सिर्फ पूछ रहा हूं।”

प्रकाश राज का ये ट्वीट लगातार लोग रिट्वीट कर रहे हैं, कुछ लोग जय शाह का बचाव करते हुए नज़र आ रहे हैं.

पाकिस्तान भारत क्रिकेट मैच के दौरान जय शाह ने तिरंगा क्यों नहीं पकड़ा इस पर सफ़ाई देते हुए कहा गया कि जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं, जिसके चलते उनका तिरंगा पकड़ना सही नहीं था.

दुबई में चल रहे एथिया कप 2022 का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था. मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था.

इस मैच को देखने के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह भी पहुंचे थे. मैच जीतने के बाद जब तमाम भारतीय जश्न मना रहे थे तब जय शाह का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ.

वीडियो में दिखता है कि जय शाह भारतीय टीम की जीत पर तालियां बजा रहे हैं. तभी उनके पास खड़ा व्यक्ति उन्हें तिरंगा देने की कोशिश करता है. लेकिन जय शाह तिरंगा पकड़ने से इंकार कर देते हैं.

जय शाह के वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने अमित शाह और बीजेपी को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस ने कहाकि तिरंगे से दूरी इनकी पुरानी आदत है.

वहीं शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया था कि ये देश के 133 करोड़ लोगों का अपमान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here