महाराष्ट्र के मुंबई पुलिस द्वारा टीआरपी स्कैम का खुलासा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर रिपब्लिक टीवी की काफी किरकिरी हो चुकी है।

इसी बीच कई बड़ी कंपनियों ने न्यूज़ चैनलों से अपने विज्ञापन वापस ले लिए हैं। जिनमें बजाज ग्रुप का नाम भी शामिल है।

बजाज ग्रुप के बाद पारले जी ने भी ऐसे न्यूज़ चैनलों को विज्ञापन देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। जो देश में नफरत और हिंसा फैलाने का काम करते हैं।

इस मामले में बजाज ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वो नहीं चाहते कि उनके बच्चों को ऐसा भारत विरासत में मिले, जो नफरत पर बना हो।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि आईपीएल 2020 में बीते दिनों महेंद्र सिंह धोनी के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी 5 साल की बेटी को ऑनलाइन धमकियां दी गई। वह इस घटना से काफी आहत हुए।

उन्होंने फैसला लिया बजाज ऑटो अब नफरत फैलाने वालों को प्रमोट नहीं करेगा। एक मजबूत ब्रांड वो नींव है। जिसपर आप एक बिजनेस का निर्माण करते हैं।

गौरतलब है कि राजीव बजाज उन चुनिंदा बिजनेसमैन से एक हैं। जिन्होंने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की खुली तौर पर आलोचना की थी।

इस बात को लेकर देश के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने राजीव बजाज की जमकर तारीफ की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि “बजाज कंपनी ने तीन न्यूज़ चैनलों से विज्ञापन वापस ले लिए। क्योंकि वह नफरत भरे जहरीले कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे। उन्होंने मुनाफे से ज्यादा मानवता को तवज्जो दी है। सलाम!”

इससे पहले सोशल मीडिया पर जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर ने भी राजीव बजाज के फैसले के लिए उनकी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि वह एक लायक औलाद है जिनके लिए दिल सम्मान से भर गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here