प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार अपने भाषण के माध्यम से फर्जी जानकारी दे चुके हैं। यानी फेक न्यूज फैला चुके हैं। ऐसे में क्या होगा अगर कभी पीएम मोदी फेक न्यूज खिलाफ कोई ज्ञानवर्धक ट्वीट करेंगे तो?

वही होगा जो ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन के साथ हुआ। दरअसल विनीत जैन ने 28 नवंबर की शाम फेक न्यूज को लेकर एक ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा ‘सोशल मीडिया फेक न्यूज, नफरत, जाति आधारित भेदभाव और हिंसा के प्रसार का पहला कारण है। यह खराब नियंत्रण नीति, शब्द सीमा, ट्विटर पर कोई संपादन अनुमति न होने की वजह से है। सरकार को यह कानून बनाने की जरूरत है कि मानहानि के कानून सभी मीडिया के लिए समान रूप से लागू हो’

टाइम्स ग्रुप के कई चैनल और अखबार फेक न्यूज फैलाने के लिए कुख्यात हैं। ऐसे में विनीत जैन का फेक न्यूज को लेकर किया गया ट्वीट मजाक का पात्र बन गया। विनीत जैन के ट्वीट पर कमेंट करते हुए @Iam_Prerna ने लिखा ‘सोशल मीडिया दूसरा कारण है, पहला टाइम्स नाऊ है।’

न्यूज 18 की सीनियर पॉलिटिकल एडिटर ने पल्लवी घोष ने लिखा ‘Latests : telengana manifest

दरअसल अभी हाल ही में टाइम्स नाऊ और रिपब्लिक टीवी ने तेलंगाना में कांग्रेस के घोषणा पत्र गलत तरीके से दिखाया था।

विनीत जैन के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर प्रतीक सिन्हा ने लिखा ‘हां, आपको इस स्थिति को काफी हद तक ठीक करने के लिए टाइम्स नाऊ के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को बंद कर देना चाहिए।’

वैसे बता दें कि विनीत जैन वही शख्स हैं जिन्होंने कोबरा पोस्ट के स्टिंग 136 में कैमेर के सामने Cash adjustment की बात करते पकड़े गए थे।

स्टिंग करने वाले पत्रकार पुष्प शर्मा ने विनीत जैन से पूछा था कि transactional relationship के अलावा भी उनका जुड़ाव संगठन से रहेगा? विनीत कहते है कि corporate होने के नाते उन्हें दिखने में तो neutral होना है। बक़ौल विनीत, “मतलब देखने में तो neutral होना चाहिए पूरा जितनी कोशिश करके”।

पुष्प आगे कहते है कि वो इतना investment कर रहे है तो वो selfish भी हो सकता है। पुष्प आगे femina जैसे event में हिंदुत्व के सवाल पूछने की बात करते है। जवाब में विनीत कहते हैं कि “जहां जहां हमारा limitation होगा then you should accept कि है मतलब हमें comfortable नहीं लग रहा suppose Miss India को मैं final question ये नहीं पूछना चाहता then this…”

पुष्प बातचीत में विनीत जैन को बताते है कि payment parts में होगी और कुछ हिस्सा cash में भी होगा जिस पर Times Group के Managing Director Vineet Jain कोई सवाल नहीं करते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here