‘बटन कोई दबा देना, वोट कमल को ही जाएगा’ ये बात हाल ही में BJP के मौजूदा विधायक एवं हरियाणा के करनाल से बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह विर्क ने कही थी। उनके इस दावे को भले ही बेबुनियाद बताया गया हो, लेकिन अब महाराष्ट्र के सतारा से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने उनके इस बयान की तस्दीक़ कर दी है।

महाराष्ट्र टाइम्स के मुताबिक, सतारा में एक पोलिंग बूथ पर वोटर किसी भी पार्टी को वोट देने के लिए बटन दबा रहे थे, लेकिन वोट BJP को ही जा रहा था। पोलिंग बूथ पर मौजूद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने भी इस गड़बड़ी तो स्वीकार किया है। बताया जा रहा है कि इवीएम में हुई इस गड़बड़ी के बारे में जब तक पता चलता, तब तक करीब 200 वोट बीजेपी के खाते में जा चुके थे।

ये गड़बड़ी उस वक्त पकड़ में आई जब वोटरों ने किसी और उम्मीदवार को वोट दिया, लेकन वीवीपैट पर्ची में बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया जाना अंकित हुआ। इसके बाद लोगों ने मामले को पोलिंग बूथ पर मौजूद अफसरों को बताया, तब कहीं जाकर इस मशीन को बदला गया।

वोटर्स की मानें तो शुरुआत में पोलिंग अफसरों ने इस शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में पुलिस ने मामले में दखल दिया और खुद मशीन की जांच की तो गड़बड़ी की बात को सही पाया गया। जिसके बाद मशीन को बदला दिया गया।

ग़ौरतलब है कि सतारा में विधानसभा के साथ ही लोकसभा सीट के लिए भी उपचुनाव हो रहा था। इस सीट से पहले एनसीपी के उदयनराजे भोसले सांसद थे, लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़ी दी और लोकसभा सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। इसके बाद ही यहां उपचुनाव हुआ था।

ग़ौरतलब है कि सोमवार को हुए मतदान के दौरान महाराष्ट्र में कुल 46 सीटों पर ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई थी। जिसके बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को बदला गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here