कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार की योगी सरकार ने 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इसके तहत रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही योगी सरकार ने शादी-विवाह और अन्य सार्वजनिक आयोजनों के लिए भी प्रोटोकॉल जारी किया है, जिसके तहत किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। कार्यक्रम की पूर्व सूचना आयोजनकर्ता को स्थानीय प्रशासन को देना होगा।

हालांकि चुनावी रैली में भीड़ को लेकर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार भीड़ जुटा रहे हैं। आज भी लखनऊ में टैबलेट व स्मार्टफोन बांटने के नाम पर सीएम योगी युवाओं की भीड़ को संबोधित कर रहे हैं। जबकि कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आ चुकी है कि ओमिक्रॉन से युवाओं को ज्यादा खतरा है।

ऐसे में सवाल उठता है कि जब दिन में राज्य के मुखिया खुद भीड़ जुटाएंगे तो नाइट कर्फ्यू से ओमिक्रोन कैसे कंट्रोल होगा? शादी-विवाह में मेहमानों की संख्या 200 तक सीमित करने का क्या फायदा जब दिन में हजारों-हजार की भीड़ इक्ट्ठा होगी?

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच भाजपा चुनावी मोड में आ चुकी है जबकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी में विधानसभा चुनाव टालने का सुझाव दिया है।

बता दें कि ओमिक्रोन अब देश के 17 राज्यों में फैल चुका है। एक दिन में 16% के इजाफे के साथ अब देशभर में कुल मामलों की संख्या 415 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here