चरमपंथी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर एवं अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने देश के लिए खतरा बताया है।

द वीक को दिए इंटरव्यू में राजन ने कहा कि RSS का वैश्विक नज़रिया बेहद संकीर्ण है, जो भारत जैसे लोकतांत्रित देश के लिए समस्या बन सकता है। उन्होंने कहा कि यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम इस समस्या का समाधान करें।

पूर्व RBI गवर्नर ने कहा कि RSS का संकीर्ण नज़रिया बाहर के समुदायों के साथ भारत की विस्तृत भागीदारी को अधिक स्वतंत्रता नहीं देता। जो भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए समस्या खड़ी करने वाला है। यह देश नेहरू, गांधी के विचारों और हमारे संविधान की बुनियाद पर खड़ा है। हम ऐसा नहीं होने दे सकते हैं।

स्मृति ईरानी बोलीं- अभिनंदन की वापसी RSS की वजह से हुई, लोग बोले- सारे स्वयंसेवकों को बॉर्डर पर भेज देना चाहिए

दरअसल राजन द वीक से अपनी किताब ‘द थर्ड पिलर’ के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी किताब RSS जैसे राष्ट्रवादी संगठनों के उद्देश्यों के विरुद्ध है। उनका कहना है कि RSS का संगठनात्मक उद्देश्य है, जिससे वह सहमत नहीं हैं।

इस दौरान राजन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, ‘हालांकि RSS ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसी महान शख्सियत को आकार दिया। हर संगठन में अच्छे लोग होते हैं’।

RBI के पूर्व गवर्नर ने किया कांग्रेस की ‘न्याय योजना’ का समर्थन, कहा- इससे ‘गरीब’ होंगे सशक्त

उन्होंने कहा, ‘RSS में भी अटल बिहारी वाजपेयी जैसे एक बहुत सम्मानीय और प्रशंसनीय शख्स रहे, जो एक अच्छे नेता होने के साथ-साथ अच्छे इंसान भी थे’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here