गलवान घाटी में चीनी सेना द्वारा किए गए हमले में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने चीन को ललकारते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ज़ोरदार हमला बोला है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों हैं? वे क्या छुपा रहे हैं? अब बहुत हो गया है। हम जानना चाहते हैं कि आखिर क्या हुआ। चीन की हिम्मत कैसे हुई हमारे सैनिकों को मारने की? उनकी हिम्मत कैसे हुई हमारी जमीन हथियाने की?’

दरअसल, गलवान घाटी में 20 जवानों की शहादत के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। विपक्षी पार्टियां भी लगातार सरकार से सवाल कर रही हैं कि आखिर चीन को जवाब देने के लिए क्या तैयारी की जा रही है।

बता दें कि बीते कल से ही रक्षा मंत्रालय की तीनों सेना के अध्यक्षों के साथ बैठक जारी है। लेकिन अभी तक मंत्रालय की ओर से चीन के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। जिसको लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है।

राहुल गांधी से पहले शिवसेना ने भी सरकार से मामले पर स्थिति स्पष्ट करने की अपील की थी। शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘प्रिय भारत सरकार, आप वह कर रहे हैं जो देश हित में है, लेकिन हमें स्पष्टता चाहिए। देश एकजुट होकर आपके साथ खड़ा है, लेकिन वे जानने के हकदार हैं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘निर्वाचित विपक्ष को विश्वास में नहीं लेना रणनीतिक रूप से भी अच्छा विचार नहीं है। अंतिम बात यह कहना चाहती हूं कि मीडिया को अटकलबाजी लगाने के लिए प्रेरित मत कीजिए। केवल तथ्य बताइए।’’

बता दें कि गलवान घाटी में डी-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात चीनी सैनिकों ने भारतीय सेना पर हमला बोल दिया, जिसमें भारत के कमाडिंग ऑफिसर सहित 20 जवान शहीद हो गए। दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस दौरान चीन को भी भारी नुकसान हुआ है। समाचार एजेंसी ANI का दावा है कि चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं, हालांकि चीन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here